Close

काम न मिलने पर छलका सनी लियोनी का दर्द, अपने करियर पर ब्रेक लगने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा (Sunny Leone Reacts on Not Getting Work, Made a Shocking Disclosure About Break on Her Career)

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कातिलाना अदाओं से सनी लियोनी ने सनसनी मचा दी थी. लोगों को मदहोश करने वाली सनी उन दिनों नाम और शोहरत की बुलंदियों को छू रही थीं. दरअसल, ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद सनी की किस्मत अचानक चमक उठी और उन्हें फिल्मों के ढेरों ऑफर मिलने लगे. सनी अपने काम में इतनी ज्यादा माहिर थीं कि एक वक्त में वो हर किसी की पहली पसंद हुआ करती थीं और फैन्स में तो सनी के लिए गज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा था. कई आइटम नंबर और फिल्मों में काम करने के बाद अचानक ही सनी लियोनी के करियर पर ब्रेक लग गया. अब काम न मिलने पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है और उन्होंने अपने करियर पर ब्रेक लगने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सनी लियोनी के करियर में एक ऐसा समय था जब वो हर दिल की पसंद बन गई थीं, लेकिन अचानक उनके करियर पर ब्रेक लग गया. ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर सनी को काम क्यों नहीं मिल रहा है और इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सनी लियोनी एक मशहूर पॉर्न स्टार हुआ करती थीं. एक्ट्रेस ने पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया और देश भर में सनी की फैन फॉलोइंग में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों सैफ अली खान चाहकर भी अपनी हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी नहीं कर सकते बच्चों के नाम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (After all, Why Saif Ali Khan Cannot Transfer His Property on The Names of Children, You Will be Surprised to know The Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सनी ने काम न मिलने और अपने करियर पर लगे ब्रेक पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वर्तमान में वो साल 2012 में फिल्मों में आई सनी लियोनी से बिल्कुल अलग हैं. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं और सभी से मिले प्यार के लिए वो तहे दिल से सबकी आभारी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सनी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इंडस्ट्री में आने के बाद कई लोगों ने उन्हें मौका दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें काम नहीं दिया. एक्ट्रेस के मुताबिक, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ प्रोडक्शन हाउस और लोग ऐसे भी हैं जो अब भी उनके साथ काम करने से हिचकते हैं. हालांकि एक्ट्रेस कहती हैं कि जो लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन बताया जाता है कि एक्ट्रेस की पास्ट लाइफ भी उनके काम न मिलने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में सनी लियोनी ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है. इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए सनी ने कहा कि वो अनुराग कश्यप और उनकी टीम की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उन्हें मौका दिया और ऑडिशन के बाद प्रोजेक्ट के लिए सिलेक्ट किया. एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप के साथ काम करने की खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनके जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने के बाद शायद उनका समय बदल जाएगा और इंडस्ट्री में काम मिलने लगेगा. यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर सुपर फ्लॉप रहा टीवी की इन एक्ट्रेसेस का करियर, दर्शकों का दिल जीतन में रहीं नाकाम (Career of These TV Actresses Was a Super Flop on Big Screen, Failed to Win Hearts of Audience)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, सनी लियोनी को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है. सनी ने जिन फिल्मों में काम किया है, उनमें 'एक पहेली लीला', 'कुछ कुछ लोचा है', 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' और 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर्स भी किए हैं. सनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी ग्लैमरस फोटोज़ के अलावा अपनी फैमिली की खूबसूरत झलकियां भी शेयर करती हैं.

Share this article