बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि शहनाज गिल और राघव जुयाल के बीच कुछ चल रहा है. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं, लेकिन एक इवेंट में दौरान शहनाज गिल ने राघव जुयाल संग अपनी डेटिंग की खबर पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की.
शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' कोस्टार राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बिगबॉस-13 से घर-घर में पॉप्युलर हुई शहनाज का कोरियोग्राफर से एक्टर बने राघव जुयाल के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक साथ वेकेशन पर भी जाते हैं. वेकेशन के दौरान दोनों की एक साथ क्लोज तस्वीरें देखकर ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि शहनाज और राघव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
डेटिंग के बारे में राघव और शहनाज की तरफ से कोई बयां नहीं आया है. लेकिन अपने भाई शाहबाज के नए पंजाबी सिंगल Aunda Janda के लॉन्च इवेंट पर पहुंची शहनाज ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मीडिया से बात करते हुए शहनाज से राघव जुयाल संग अपने रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया. मीडिया से बात करते हुए शहनाज ने क्लैरिफाई किया कि किसी के साथ हैंग आउट करने का मतलब यह नहीं होता है वे लोग डेटिंग कर रहे हैं.
मीडिया से बात करने वाला शहनाज़ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज़ बोलते हुए दिखाई दे रही है- मीडिया झूठ क्यों बोलती है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ भी बोलती है.
इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए किसी रिपोर्टर ने शहनाज से राघव जुयाल संग रिश्ते के बारे में सवाल किया था. तो शहनाज ने रिपोर्टर से पूछा कि क्या वह अपने साथ खड़े व्यक्ति को डेट कर रहे हैं। रिपोर्टर के मना करने पर शहनाज ने कहा, "हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ घूम लें तो रिलेशन में हैं? नहीं ना… तो बस, मीडिया फ़िज़ूल बोलती है.अब मैं हाइपर हो जाऊंगी.''
.Aunda Sanda” सोंग के लांच पर पहुंची शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ खड़ी नज़र आईं. ब्लैक कलर की शॉर्ट्स और टॉप के साथ मेजेंटा जैकेट में शहनाज बेहद प्यारी लग रही थी.