पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब पूरे देशभर में फेमस हो चुकी हैं. उनके चाहने वालों का काफिला बहुत बड़ा है. उनकी मासूमियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. खासकर जब से शहनाज बिग बॉस के घर में गईं, उसके बाद से लगातार उनकी शख्सियत में निखार आता जा रहा है. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था. लेकिन शायद किस्मत को इनका साथ रहना मंजूर नहीं था, इसलिए जिंदगी के बीच रास्ते में ही शहनाज से सिद्धार्थ हमेशा के लिए दूर हो गए.
सिद्धार्थ के जाने से दुखी शहनाज को कई महीने लग गए वापस से नॉर्मल लाइफ में आने को. हालांकि अब शहनाज ने खुद को संभाल लिया है. उन्होंने काम को लेकर खुद को पूरी तरह से बिजी कर लिया है. आज के समय में उनके पास काम की कमी नहीं है. तो वहीं शहनाज को खुश देख कर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. अब तो खबरों का बाजार इस बात को लेकर भी गर्म हो रहा है कि शहनाज की लाइफ में दुबारा से प्यार की एंट्री हो रही है.
इंडस्ट्री के एक जाने माने कोरियोग्राफर के साथ शहनाज को देख ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, कहीं न कहीं इन दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है. बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि फेमस कोरियोग्राफर राघव जुयाल हैं, जिनकी नैचुरल कॉमेडी हर किसी के दिल को जीत लेती है. शहनाज के साथ राघव को कई मौकों पर देखा जाता है, जिसकी वजह से फैंस को लगने लगा है कि, कहीं न कहीं ये दोनों एक-दूसरे को पसंद जरूर करते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ राघव की काफी अच्छी दोस्ती थी. एक बार जब राघव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए 'बिग बॉस 13' के घर में गए थे, तब भी सिद्धार्थ के साथ उन्होंने खूब मस्ती की थी.
ऐसे में हो सकता है कि सिद्धार्थ के साथ दोस्ती की वजह से भी राघव शहनाज से दोस्ती रखते हों. इसलिए इनके रिश्ते की सच्चाई क्या है, इस बारे में हम कुछ कह नहीं सकते. वैसे शहनाज की लाइफ में राघव को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
जहां तक बात है शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर ये खबर भी आई थी कि, फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दीवाली' से बदलकर 'भाईजान' कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शहनाज के अलावा राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं.