बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान ने अपने इसी बिजी रूटीन में एक दिन निकाला भारतीय नेवी के आईएनएस विशाखापट्टनम के जवानों के लिए. सेलर्स (नाविकों) के साथ बिताए इस दिन में सलमान खान देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले गर्व से तिरंगा लहराया और आईएनएस विशाखापत्तनम में नाविकों के साथ बहुत सारी फन एक्टिविटीज कीं.
देश इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर दबंग स्टार सलमान खान ने भारतीय नौसेना के जवानों (सेलर्स) के साथ अपना एक शानदार दिन व्यतीत किया.
जवानों के साथ बिताए गए इस दिन में सलमान खान ने झंडा फहराया, सेलर्स के साथ डांस किया.
उनके साथ पुश-अप्स चैलेंज को कम्पीट किया. इतना ही नहीं सलमान ने उनके साथ खाना भी बनाया.
सलमान खान द्वारा भारतीय नौसेना के आईएनएस विशाखापत्तनम में जवानों के साथ बिताए दिन और उनके साथ की गई फन एक्टिविटीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में सलमान खान वाइट शर्ट और ब्लैक डेनिम पैंट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. पर्सनल तौर पर एक्टर ने इन तस्वीरों में नेवी की कैप भी पहनी है.
सेलर्स के साथ बिताय गए इन पलों की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर एक्टर के चाहने वाले जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'अंतिम-द फाइनल ट्रुथ' में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा थे.
फिलहाल सलमान की कई फ़िल्में इस वक्त पाइप लाइन में हैं.
उन्ही आगामी फ़िल्में हैं- गॉडफादर, कभी ईद कभी दिवाली, किक 2, टाइगर 3 है.