बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. आख़िरकार एक्टर की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में मिली खबर के अनुसार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ से पहले पंजाब के गोल्डन टेम्पल पहुंचे हुए हैं, साथ में उनकी कोस्टार मोना सिंह भी हैं. सोशल मीडिया पर आमिर खान और मोना सिंह के गोल्डन टेम्पल विजिट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम चल रही है.
आमिर खान सोशल मीडिया पर फिल्म के #बॉयकॉटलालसिंहचड्ढा से कुछ चिंतित हैं और वे ऑडियंस से फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि यह फिल्म टॉम हैंक्स की अगुवाई वाली 1994 की हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. फिल्म लाल सिंह की चड्ढा की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है.
गोल्डन टेम्पल पहुंचे 3 इडियट्स एक्टर आमिर खान इन तस्वीरों में कैज़ुअल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.
मोना सिंह ट्रेडिशनल पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए पिंक सूट में मोना बहुत ही प्यारी लग रही हैं.