कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर (dheeraj dhoopar) बन गए हैं पापा. उनकी पत्नी विन्नी (Vinny Arora) अरोड़ा ने 10 अगस्त को एक प्यारे से बेटे (blessed with a baby boy) को जन्म दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया. धीरज ने लिखा है- हमें ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमारे यहां बेटा हुआ है… 10.08.2022 प्राउड पैरेंट्स विन्नी और धीरज… इट्स ए बॉय… बेबीधूपर…
विन्नी और धीरज ने लम्बे समय तक रिलेशन में रहने के बाद साल 16 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी और कपल ने अप्रैल 2022 में माता-पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. फैंस वैसे भी इनको क्यूट कपल मानता है और इस ख़ुशख़बरी के बाद फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.
धीरज ने इस न्यूज़ को शेयर करने के लिए मैटरनिटी शूट की एक पिक्चर शेयर की है जिसमें दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
विन्नी के स्टाइलिश मैटरनिटी शूट्स वैसे भी काफ़ी पसंद किए जा रहे थे और कुछ रोज़ पहले ही विन्नी ने फ़ोटो के साथ लिखा था- मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, पर प्लीज़ बाहर आ जाओ…