सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं शहनाज गिल आज हर दिल की धड़कन बन चुकी हैं. इस शो में अपनी मासूमियत और क्यूटनेस दिखाकर शहनाज गिल सबकी चहेती बन गईं. शहनाज भले ही इस शो की विनर नहीं बन सकीं, लेकिन उन्होंने सबके दिलों को ज़रूर जीत लिया. इतना ही नहीं वो शो के होस्ट सलमान खान की भी चहेती बन गईं, लेकिन मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान और शहनाज गिल की दोस्ती में दरार पड़ गई है. क्या सच में दोनों के बीच लड़ाई हो गई है? आइए जानते हैं.
इस बात से तो हर कोई वाकिफ हैं कि बिग बॉस के घर में ही दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं. फैन्स को दोनों की जोड़ी इतनी ज्यादा पसंद थी कि उन्होंने दोनों के नाम को मिलाकर सिडनाज़ कर दिया और दोनों की शादी का भी बेसब्री से इंतज़ार करने लगे, लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद जब शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गईं, तब सलमान खान ने उनका खूब ख्याल रखा. यह भी पढ़ें: फैन ने दिया शादी का प्रपोजल तो शहनाज गिल ने रख दी ऐसी शर्त, जानकर मुस्कुरा देंगे आप (Fan Proposed Marriage To Shahnaz Gill, Then The Actress Put A Condition, Knowing That You Will Smile)
जी हां, भले ही शो के दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को डांटा-फटकारा हो, लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद सलमान शहनाज गिल का कितना ख्याल रख रहे हैं, इसकी जीती-जागती झलक कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ महीने पहले ही जब शहनाज गिल 'बिग बॉस 15' में पहुंची थीं तो सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो गई थीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे, तब सलमान खान ने ही उन्हें गले लगाकर हौसला दिया था.
शहनाज गिल को हौसला देने के साथ-साथ सलमान खान ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का भी ऑफर दिया, जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है. हालांकि इस बीच खबर है कि सलमान खान और शहनाज गिल के बीच अनबन हो गई है. इस अनबन के चलते शहनाज ने भाईजान को अनफॉलो कर दिया है. यह भी पढ़ें: शहनाज गिल की सालाना कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके, इतने करोड़ की मालकिन हैं अदाकारा (You Will Be Blown Away After Hearing Shahnaz Gill’s Annual Earnings, The Actress Is The Owner Of So Many Crores)
इससे पहले कि आप भी इस खबर को सच समझें, हम आपको बता दें कि यह खबर महज़ एक अफवाह है. यह कहना है उनके एक करीबी सूत्र का. जी हीं, सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. अगर आप शहनाज के इंस्टाग्राम पर सलमान खान को सर्च करेंगे तो देखेंगे कि एक्ट्रेस अब भी उन्हें फॉलो कर रही हैं. इतना ही नहीं शहनाज अब भी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का अहम हिस्सा हैं.