Close

जल्द ही मम्मी बननेवाली विन्नी अरोड़ा ने न्यू पिक्चर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने होनेवाले बच्चे से कहा- मैं तुमसे प्यार करती हूं, लेकिन प्लीज़ बाहर आ जाओ… (‘I Love You But Please Get Out…’ Says Soon-To-Be-Mommy Vinny Arora As She Flaunts Baby Bump In Her Latest Picture)

धीरज धूपर (dheeraj dhoopar) और विन्नी अरोड़ा (vinni Arora) जल्द ही पैरेंट्स (parents) बनने वाले हैं. एप्रिल 2022 में दोनों ने फैंस के साथ ये ख़ुशख़बरी साझा की थी और अब उनको इंतज़ार है अपने पहले बेबी (baby) का. इस बीच विन्नी ने काफ़ी स्टाइलिश मैटरनिटी फ़ोटोशूट्स (maternity photo shoot) करवाए जो फैंस को बेहद पसंद आए. फैंस अक्सर उनके पिक्चर्स (pictures) पर कमेंट करते हैं कि बेस्ट कपल अब जल्द ही पैरेंट्स बनेगा.

विन्नी भी इन फ़ोटोशूट्स में बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं और उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ देखा जा सकता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति धीरज के साथ एक फ़ोटोशूट में लिप लॉक करते हुए पिक्चर शेयर की थी जो फैंस को खूब पसंद आई और अब विन्नी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन बड़ा मज़ेदार और प्यार है. विन्नी ने लिखा है- आई लव यू बट प्लीज़ गेट आउट यानी मैं तुमसे प्यार करती हूं पर अब कृपया बाहर आ जाओ.

विन्नी इस तस्वीर में काफ़ी स्टाइलिश लग रही हैं और उन्होंने स्काई ब्लू कलर का मिनी काफ़तान ड्रेस पहना हुआ है. एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट करते हुए नीचे ही देख रही हैं जैसे वो अपने बेबी से बात कर रही हैं. विन्नी के बाल खुले हुए हैं. इस कैप्शन से लग रहा है कि अब विन्नी से और इंतज़ार नहीं हो रहा और वो जल्द से जल्द अपने बेबी को अपने हाथों में लेना चाहती हैं. इसके अलावा प्रेगनेंसी के चैलेंजेस भी कम नहीं होते, बहुत कुछ बदल जाता है, इसलिए प्रेग्नेंसी के आख़री महीने में इंतज़ार करना थोड़ा मुश्किल लगने लगता है.

साल 2016 में धीरज और विन्नी ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी की थी और अब वो अगस्त में अपने पहले बेबी का स्वागत करेंगे. दोनों ही काफ़ी एक्सायटेड हैं और विन्नी की लेटेस्ट पोस्ट से तो अब ये ज़ाहिर हो चुका है कि वो अब और इंतज़ार नहीं कर सकतीं.

Share this article