'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे ने इन दिनों दुबई में हैं. दुबई एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के बर्थ डे मनाने के लिए गई हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने हॉटेस्ट हस्बैंड 'विक्की जैन' के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल यॉट पर एक साथ डांस करते हुए क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहा है.
टेली वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स कपल हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने अपनी शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. शादी के बाद से अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का ये पहला बर्थडे है. हस्बैंड विक्की जैन के बर्थ डे के स्पेशल मौके पर कपल अपने दोस्तों के साथ दुबई में पार्टी करते हुए नज़र आए.
एक्ट्रेस ने अपने हॉटेस्ट हस्बैंड के लिए सोशल मीडिया पर एक स्वीट पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कपल एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रियलिटी शो' स्मार्ट जोड़ी' की विनर ने जो पोस्ट शेयर की है. उसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन यॉट पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैक राउंड में पूरी सिटी दिखाई दे रही है. कपल अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के गाने 'मेरा यारा...' पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ''हैप्पी बर्थ डे मेरे और केवल मेरे KNOTTIEST and the HOTTEST हस्बैंड को अपनी हैप्पीएस्ट और सेक्सिएस्ट वाइफ की तरफ से.. #magicalmoments.
अंकिता की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके सेलेब्स फ्रेंड्स और अनगिनत चाहने वाले विक्की जैन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अली मर्चेंट ने लिखा- 'हैप्पी बर्थ डे मेरे भाई, किंग ऑफ द बेस्ट टाइम्स!! @jainvick”, असिता धवन, अमृता खानवीकर, माही विज, मोनालिसा और युविका चौधरी और भाग्यश्री सहित अनेक सेलेब्स ने अंकिता की इस पोस्ट पर कमेंट किया है.