Link Copied
लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017: मिलिए बॉलीवुड की 15 ग्लैमरस शोस्टॉपर्स से (Bollywood Showstoppers From Lakme Fashion Week Summer/Resort 2017)
बॉलीवुड स्टार्स जो भी पहनते हैं वो फैशन बन जाता है इसीलिए डिज़ाइनर्स सेलिब्रिटीज़ को शोस्टॉपर बनाते हैं. इस बार लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017 में भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने शोस्टॉपर बनकर इसे और भी ग्लैमरस और फैशनेबल बना दिया. आइए, हम आपको लॅक्मे फैशन वीक की 15 ख़ास शोस्टॉपर्स से मिलवाते हैं.
* फैशन डिज़ाइनर अनिता डोंगरे द्वारा प्रस्तुत लॅक्मे एब्सॉल्यूट ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर थीं लॅक्मे एब्सॉल्यूट की ब्रांड एम्बेस्डर गॉर्जियस करीना कपूर.
* जाने-माने ब्रांड कोटवारा के लिए अदिति हैदरी ने रैम्प वॉक किया.
* ग्लैमरस मलाइका अरोरा ख़ान डिज़ाइनर दिव्या रेड्डी की शो स्टॉपर बनीं.
* एक्ट्रेस वाणी कपूर ने रितु कुमार के लिए रैम्प वॉक किया.
* सुष्मिता सेन ने Vangapalli Sashi के लिए रैम्प वॉक किया.
* पद्म लक्ष्मी डिज़ाइनर तरुण टहिलियानी की शो स्टॉपर बनीं.
* निम्रत कौर SVA की शो स्टॉपर बनीं.
* एक्ट्रेस दिशा पटनी ने जयंती रेड्डी के लिए रैम्प वॉक किया.
* एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने फाल्गुनी शेन पिकॉक के लिए रैम्प वॉक किया.
* एक्ट्रेस कियारा आडवाणी डिज़ाइनर फराह संजना की शो स्टॉपर बनीं.
* सोफिया चौधरी ने आभा चौधरी के लिए रैम्प वॉक किया.
* क्यूट प्रीति ज़िंटा डिज़ाइनर संजुक्ता दत्ता की शो स्टॉपर बनीं.
* एक्ट्रेस डायना पेंटी फ़ैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल के लिए रैम्प वॉक करती नज़र आईं.
* उर्वशी रौतेला ने सोनल वर्मा के लिए रैम्प वॉक किया.
* स्वरा भास्कर ने Jade द्वारा प्रस्तुत अमोह के लिए रैम्प वॉक किया.
- कमला बडोनी