टीवी के हॉट कपल धीरज धूपर (Dheeraj dhoopar) और विन्नी अरोड़ा (vinni Arora) जल्द ही पैरेंट्स (parents) बनने वाले हैं. 2 अप्रैल 2022 को कपल ने फैंस के साथ ये गुडन्यूज़ शेयर की थी कि वो जल्द ही अगस्त में अपने बेबी को वेल्कम करनेवाले हैं. दोनों काफ़ी उत्साहित हैं अपने पहले बेबी के लिए और इसी बीच कपल अक्सर अपना मैटरनिटी फ़ोटोशूट (maternity photo shoot) भी करवाता रहता है.
विन्नी के शूट्स में अक्सर धीरज उनके साथ होते हैं. विन्नी ने अपने लेटेस्ट मैटरनिटी शूट की कुछ प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट करते हुए पति धीरज के साथ लिप लॉक कर रही हैं. विन्नी ने खुद ये पिक्चर्स शेयर की हैं. इनमें विन्नी ने पीले रंग का स्टाइलिश ड्रेस पहना हुआ है और धीरज ने वाइट शर्ट व जींस. दोनों काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं और विन्नी के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ दिख रहा है.
फैंस और सेलेब्स इस पोस्ट पर काफ़ी कमेंट्स कर रहे हैं और वो कह रहे हैं ये बेस्ट कपल है जो अब न्यू पैरेंट्स बनने जा रहा है. फैंस बधाई दे रहे हैं और विन्नी के लिए भी कह रहे हैं कि वो वाक़ई बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
विन्नी और धीरज ने इससे पहले भी काफ़ी स्टाइलिश मैटरनिटी शूट्स कराए हैं जिनको फैंस ने बेहद पसंद किया है. इससे पहले विन्नी के रेड बॉडीकोन ड्रेस में भी पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुए थे, जो फैंस को बेहद पसंद आए थे. यूज़र्स कमेंट्स कर रहे थे कि आप दोनों को हमेशा ही काला टीका लगाना चाहिए, क्योंकि आप दोनों बेहद प्यारे लगते हो.