Close

विक्की कौशल का रह चुका है इन हसीनाओं के साथ अफेयर, कपूर खानदान की बहू के साथ भी खाई थीं प्यार की कसमें (Vicky Kaushal Has Had An Affair With These Beauties, Had Also Taken Vows Of Love With The Daughter-In-Low Of The Kapoor Family)

विक्की कौशल बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के विक्की ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है.आज वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं. 2022 में ही उन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ को अपना जीवन साथी बनाया है. उनकी शादी से उनकी लाखों फीमेल फैंस का दिल टूटा था, लेकिन कटरीना में ही उन्हें अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर दिखा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की के दिल पर कटरीना से पहले कितनी हसीनाओं ने राज किया है? नहीं जानते, तो आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हरलीन सेठी - एक्ट्रेस व बेहतरीन डांसर हरलीन सेठी और विक्की कौशल का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा बटोर चुका है. 2019 में विक्की की फिल्म 'उरी' के दौरान भी हरलीन ने सोशल मीडिया पर खूब प्रमोशन किया था और आए दिन विक्की के साथ वो स्पॉट भी हो जाती थीं. लेकिन जैसे ही विक्की को सक्सेज मिलना शुरू हुई, वैसे ही इन दोनों का रिश्ता कमजोर होता चला गया. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद हरलीन ने अपने ब्रेकअप से जुड़ा एक नोट साझा किया था. इस ब्रेकअप ने हरलीन सेठी को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था. साथ ही दोनों के फैंस का भी दिल टूट गया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू - कई रिपोर्ट्स के अनुसार 'मनमर्जियां' के दौरान विक्की कौशल और तापसी पन्नू काफी करीब आ गए थे. बताया जाता है जितनी स्ट्रॉन्ग कैमेस्ट्री इनके बीच ऑन स्क्रीन दिखी थी उतनी ही बैक कैमरा भी थी. हालांकि फिल्म खत्म होते-होते इनका प्यार भी रफूचक्कर हो गया.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने खाई थी शादी न करने की कसम, क्या आदिल के साथ नहीं होगा राखी का निकाह (Rakhi Sawant Had Vowed Not To Get Married, Will Rakhi Not Get Married With Adil)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बनीता संधू - विक्की कौशल के साथ अक्सर ये हुआ कि जिस भी एक्ट्रेस के साथ उन्होंने डेट किया है वो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुआ और फिल्म रैप अप होते ही रिश्ता भी खत्म. उनमें से एक्ट्रेस बनीता संधू के साथ भी ऐसा ही रिश्ता था. फिल्म 'सरदार उधम' में बनिता संधू और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आई थी. इस दौरान खबरों का बाजार गर्म था कि बनिता संधू और विक्की कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिल्म रिलीज होते ही इन खबरों पर विराम लग गया.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट - फिल्म 'राजी' के दौरान विक्की कौशल एक्ट्रेस आलिया भट्ट के भी करीब आए. बताया जाता है ये रिश्ता काफी सीक्रेट रहा लेकिन दोनों के बीच तालमेल न बैठने पर इन दोनों ने अपनी राह अलग कर ली थी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये 5 हसिनाएं हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार (These 5 Beauties Of Bollywood Industry Have Become Victims Of Depression)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

श्वेता त्रिपाठी - बताया जाता है कि जब ‘मसान’ की शूटिंग चल रही थी तब विक्की और श्वेता के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों के बीच उस समय एक मजबूत बॉन्डिंग भी थी. हालांकि समय के साथ रिश्ता टूट गया.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी मॉनी रॉय (Mouni Roy Wanted To Make Her Career In This Field Not Acting)

Share this article