साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' को लेकर अनन्या पांडे जबरदस्त सुर्खियों में है. वैसे अनन्या ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है, किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. फिर चाहे फिल्मों को लेकर हो, अपने पहनावे को लेकर हो, या फिर अपने किसी बयान को लेकर ही क्यों ना हो. इसी कड़ी में अनन्या से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी शर्त रख दी, जिसे जानकर आपको हंसी भी आएगी और आप काफी हैरान भी हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि वो आखिर किस शर्त पर करेंगी अपनी शादी.
कुछ समय पहले ही अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कुछ ड्रीम का खुलासा किया था. दरअसल करीना कपूर खान के शो में अनन्या ने कई सारे खुलासे किए थे, जिसमें से एक ये भी था कि वो एक शर्त पर ही शादी करेंगी और अगर उनकी वो शर्त किसी वजह से पूरी नहीं हो पाती है, तो वो शादी नहीं करेंगी. इसके अलावा उन्होंने अपने फैशन सेंस को लेकर भी बात की थी.
जब करीना ने अनन्या से शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि अगर मुझे अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा का लहंगा नहीं मिला तो मैं शादी नहीं करुंगी. तो वहीं अपने लुक के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि वो अपने फैशन को लेकर काफी ध्यान रखती हैं. वो हमेशा ऐसे कपड़ों को चुनती हैं जो कंफर्टेबल हो.
कई बार सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर अनन्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी है. इस बात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, "मुझे जो पसंद और सहज लगता है मैं पहनती हूं. मैं सबकुछ सीरियस नहीं लेती." बात करते हुए अनन्या ने आगे बताया कि, "मुझे फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सारे कॉस्ट्यूम बहुत पसंद आते थे. हर कपड़े कूल लुक दे रहे थे और मैंने उन ड्रेसेज को खूब एन्जॉय किया."
गौरतलब है कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. आज के समय में अनन्या ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान ली है. वो अपने करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं और बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर भी अनन्या पांडे की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. 21 मिलियन से ज्यादा यूजर उन्हें फॉलो कर रहे हैं.