एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के उन हैंडसम हंक में गिने जाते हैं, जिनके लाखों फैंस हैं. खासतौर पर एक्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बड़ी तादाद में है. सिद्धार्थ ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनकी काफी चर्चा रही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं. इन दिनों एक्टर कियारा आडवाणी के प्यार में गिरफ्त हैं. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि कियारा उनके दिल पर राज करने वाली पहली लड़की नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी में कई एक्ट्रेस पहले भी दस्तक दे चुकी हैं. आइए जानते हैं किस किस पर हार चुके हैं सिद्धार्थ अपना दिल.
आलिया भट्ट - करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इस फिल्म के बाद से ही सिद्धार्थ आलिया की नजदीकी बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. लगभग तीन साल डेट करने के बाद अचानक दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
कटरीना कैफ - सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'बार बार देखो' की थी, उसके बाद दोनों के बीच सीक्रेट डेटिंग की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी थीं. हालांकि दोनों में से कभी किसी ने इन खबरों पर न तो रिएक्शन दिया न ही कोई बयान, लेकिन बताया जाता है सिद्धार्थ और आलिया का रिश्ता कैटरीना कैफ की वजह से ही टूटा था.
जैकलीन फर्नाडीज - आलिया और कैटरीना के अलावा सिद्धार्थ का नाम बॉलीवुड की हॉट और गॉर्जियस ब्यूटी जैकलीन फर्नाडीज के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने फिल्म 'ब्रदर' और 'ए जेंटलमैन' फिल्म में साथ काम किया है. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के अलग होने की बात भी सामने आई थी लेकिन सिद्धार्थ ने इस लिंकअप की खबर को महज अफवाह बताया था.
तारा सुतारिया - रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने जिन भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है उनके साथ प्यार में पड़े हैं. उसमें खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया का नाम भी शामिल है. दोनों ने फिल्म 'मरजांवा' में काम किया था. बताते हैं कि दोनों काफी सीरियस थे एक दूसरे के लि और तारा ने तो सिद्धार्थ के आस पास रहने के लिए उनकी बिल्डिंग में घर भी लिया था. लेकिन करीना कपूर के कजिन भाई अरमान जैन के साथ तारा की नजदीकी बढ़ी तो तारा और सिद्धार्थ का भी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंचा.
कियारा आडवाणी - खैर कई बार दिल टूटने और तोड़ने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.