सिल्वर स्क्रीन पर कटरीना कैफ के साथ सलमान खान की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि सलमान खान कटरीना को काफी पसंद करते हैं, जिसका नतीजा ये रहा है कि उनके बीच अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की. लेकिन कहा जाता है कि जब रणबीर कपूर के साथ कटरीना के अफेयर की खबरें आने लगी तो सलमान के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये हम नहीं कह सकते. यहां हम आपको कटरीना से सलमान की पहली मुलाकात के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है.
खुद सलमान खान ने कटरीना से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था. सलमान के अनुसार उनकी बहन अलविरा के जरिये वो कटरीना से पहली बार मिले थे. उन्होंने कटरीना को पहली बार एरोबिक्स क्लास में देखा था. सलमान के अनुसार वर्कआउट से पहले कटरीना कैफ अपने हाथ में डबल बर्गर खाते हुए दिखाई दी थीं, जिसे देखकर वो काफी हैरान रह गए थे.
वहीं एक बार सलमान खान की बहन अलवीरा ने कटरीना कैफ को सलमान के जन्मदिन पर इनवाइट किया था. जब कटरीना ने सलमान को देखा तो वो शर्टलेस थे. ऐसे में बिना शर्ट के सलमान को देख कर कटरीना को खूब हंसी आ गई थी. इस बारे में भी सलमान खान ने ही बताया था. उन्होंने कहा था कि वो शॉवर लेकर बाहर आए थे और उन्हें नहीं पता था कि मेहमान पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे.
सलमान ने बताया था कि कटरीना से उनकी पहली मुलाकात ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया था कि वो सुंदर महिला (कटरीना कैफ) कौन थी दो उनकी जन्मदिन पार्टी में आई थीं. जब सलमान से कटरीना की पहली मुलाकात हुई थी, तो उस समय वो मात्र 18 साल की थीं. वो सलमान की बहनों को पहले से ही जानती थीं, लेकिन सलमान से उनकी मुलात बाद में हुई थी.
कटरीना ने फिल्म 'बूम' से साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल किए. लेकिन सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से उन्हें इंडस्ट्री में अपनी असली पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाईं. जहां तक कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात है तो जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी नजर आने वाली हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.