Close

#वायरल वीडियो: शहनाज गिल ने फैन को लगाया गले, फूट-फूटकर रोती हुई फैन को देखकर एक्ट्रेस भी हुई इमोशनल, आप भी देखें (Shehnaaz Gill Hugged Her Fan, The Actress Also Became Emotional)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल- छोटे हों बड़े सभी की फेवरेट हैं. बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज़ लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबर्दस्त है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे और एक्ट्रेस की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शहनाज गिल अपनी फीमेल फैन से गले मिलती हुई दिखाई दे रही है. फीमेल फैन शहनाज़ को देखकर न केवल भावुक हो जाती है, बल्कि उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और वे फूट-फूट कर रोने लगती है. यह देखकर शहनाज भी इमोशनल हो जाती हैं.

शहनाज  का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल किसी इवेंट को अटेंड करने के लिए गई हैं.

इसी दौरान उनकी एक फीमेल फ्रेंड उनके पास आई और शहनाज़ को कसकर हग कर लिया। इस वीडियो क्लिप में देख सकते हैं कि फैन अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के गले लगती हुई दिखाई दे रही है. और वे भावुक हो जाती हैं. बाद में शहनाज ने उन्हें सांत्वना देती हैं 

फिर वे भी इमोशनल हो जाती हैं. दिल को भावुक कर देने वाला यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की नेटिज़ेंस  बहुत पसंद कर आ रहे हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने क्वीन ऑफ हार्ट लिखा है तो एक ने लिखा- बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद मेरी डियर बेबी को. एक ने इसे पॉपुलैरिटी बताते हुए लिखा है दिल से फैन का प्यार है... इस वीडियो को देखकरअच्छा लगा.. #शहनाज

वर्क फ्रंट की बार करें तो बता दें कि टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल  जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नज़र आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और जस्सी गिल भी हैं. सलमान खान की इस फिल्म से शहनाज़ बोललुवादद में डेब्यू कर रही हैं. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन कुछ समय पहले ही फिल्म के सेट से शहनाज की तस्वीर लीक हो गई थी.

 और भी पढ़ें: दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन के दावे पर ‘रिया चक्रवर्ती ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया’ पर आया एक्ट्रेस का जवाब, पोस्ट शेयर करके रिया चक्रवर्ती ने कही ये बात (Rhea Chakraborty Shares Cryptic Note After Sushant Singh Rajput’s sister Says She ‘Ruined’ His Life, ‘They Can Only Point Fingers’)

Share this article