बेबाक, बिंदास अंदाज़ और दमदार किरदार के पहचाने जानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पिछले साल अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया था. एक्टेस की आगामी फिल्म है 'इमरजेंसी' (Emergency First Look) जिसमें वे पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'इमरजेंसी' के अपने लुक और टीज़र को शेयर किया है.
क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी चल ही रही है. बता दें कि कंगना की आगामी फिल्म प्रोडक्शन बैनर, मणिकर्णिका फिल्म्स के अंडर में बन रही है. इस फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्री मती इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने लुक और टीज़र को शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “पेश है इमरजेंसी का फर्स्ट लुक! दुनिया के इतिहास की सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक के किरदार को निभा रही हूं. इमरजेंसी का शूट शुरू.”
कंगना के इस जबर्दस्त लुक वाले वीडियो की फैंस दिल खोलकर तारीफ़ कर रहे हैं. किसी ने लिखा है कि हर बार की तरह इस बार में कंगना दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहीं. उन्होंने किरदार को बाहर ही बारीकी से निभाया है. ब्रिलियंट! अब और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं.
तो किसी फैन ने कमेंट किया कि Omg! उनके बात करने का तरीका और उनके फेशियल एक्सप्रेशन तो देखो... इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड की बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं... क्वीन रॉक्स... उनको देख कर ऐसा लग रहा है जैसे हम इंदिरा मैम को जिंदा देख रहे हैं... अभिनय के लिए उनकी (कंगना की) झोली में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार."
कंगना की आगामी फिल्म की इमरजेंसी की कहानी रितेश शाह ने लिखी है. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. कंगना रनौत ने फिल्म का टीजर शेयर करने के साथ-साथ फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. कंगना के नए अवतार को देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.