ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और अपने स्टाइलिश अंदाज़ के अलावा अपने मदरहुड को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. सरोगेसी से मां बनने के बाद से एक्ट्रेस मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि अब तक उन्होंने बेटी मालती मैरी (Malti Marie) का चेहरा नहीं दिखाया है, पर फैंस के साथ बेटी की झलक ज़रूर शेयर की है.
एक बाद फिर प्रियंका भी बेटी की एक बेहद प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. प्रियंका बेटी मालती मैरी के साथ घूमने निकली हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रियंका बेटी को सीने से चिपकाये नज़र आ रही हैं और अपने एक फ्रेंड के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज़ दे रही हैं.
हालांकि जो फैंस मालती का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं, उन्हे इस बार भी निराश होना पड़ेगा क्योंकि एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी से बेटी का चेहरा छिपा लिया है. तस्वीर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मालती मैरी भी कैमरे की ओर ही देख रही हैं.
प्रियंका अपनी बेहद अजीज़ फ्रेंड के साथ ट्रिप पर निकली हैं. इस ट्रिप के लिए स्टाइलिश मॉम ने वाइट टॉप, शॉर्ट्स और हाइकिंग बूट्स पहने हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने फ्रेंडशिप के साल भी गिनाए हैं. उन्होंने लिखा है, '22 साल… और काउंटिंग अभी भी जारी कि… और अब हमारे बच्चों के साथ.' अपनी इस फ्रेंड को टैग करते हुए उन्होंने उन पर प्यार बरसाया है.
प्रियंका की इस तस्वीर पर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर करके मां बेटी पर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका भी इसी साल जनवरी में पति निक जोनस के साथ सेरोगेसी के जरिए एक बेटी को वेलकम किया था. मदर्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ पहली फोटो शेयर की थी और बताया था कि पिछले कुछ दिन उनके लिए किस तरह काफी चैलेंजिंग रहे और कैसे उनकी बेटी 100 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई है. इसके साथ ही प्रियंका ने बेटी का नाम भी कन्फर्म किया था और बेटी को MM कहकर पुकारा था, जिसका मतलब था मालती मैरी. फिलहाल प्रियंका बेटी के साथ मदरहुड पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं.