हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. लंदन से शेयर की गई इन तस्वीरों में करीना के साथ करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और नताशा पूनावाला नज़र आ रही हैं. लंदन की सड़कों पर पोज़ देता हुआ ये गर्ल गैंग बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रहा है.
करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में फन टाइम बिता रही हैं. वहां से लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर अपने चाहने वालों को अपडेट कर रही हैं.
हाल ही में करीना कपूर खान और उनकी गर्ल गैंग- करिश्मा कपूर, अमृता अरोरा और नताशा पूनावाला ने लंदन में एक खूबसूरत शाम बिताई. इस खूबसूरत शाम की तस्वीरें गर्ल गैंग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन ग्लैमरस तस्वीरों में सभी फैशनेबल और स्टाइलिश लग रही हैं.
इन स्टाइलिश तस्वीरों में एक तस्वीर में गर्ल गैंग हाई एंड क्लैरिज बार के बाहर एक साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. एक दूसरी तस्वीर में चारों गर्ल्स सीढ़ियों पर अलग अलग स्टाइलिश अंदाज़ में खड़ी दिखाई दे रही हैं.
करीना कपूर खान इन तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शामिल किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "आप हमारे साथ नहीं बैठ सकते...''.
करिश्मा कपूर ने भी इंस्टाग्राम के जरिए 'फैब फोर' की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'नो कैप्शन'
अमृता अरोरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इन ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर किया है.
नताशा पूना वाला ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं, साथ में कैप्शन लिखा, "मेरी बेस्टीज़ के साथ एक शाम से ज्यादा स्पेशल कुछ नहीं है."