मनीष पॉल (Manish Paul) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टजुग जुग जियोट की सफलता का खूब स्वाद चख रहे हैं. अब तक होस्टिंग से फैंस के दिल में जगह बना चुके मनीष के अभिनय को भी दर्शकों ने खूब सराहा है और आज उन्हें कई फिल्मों के अलावा बड़े शोज के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मनीष को एक डांस रियल्टी शो के मेकर्स ने अपने शो का हिस्सा बनाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था.
मनीष के होस्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है. जब भी मनीष स्टेज पर आते हैं तब ऐसा कम ही हुआ होगा की दर्शक बिना हंसे रहे हों. अपने अभी तक के करियर में उन्होंने कई अवॉर्ड शो से लेकर टीवी रियल्टी शो की भी मेजबानी की है, लेकिन मनीष को सबसे ज्यादा पहचान जिस शो ने दिलवाई थी वो थी 'झलक दिखला जा', जिसमें मनीष जजेज से लेकर प्रभागियों के साथ खूब मस्ती करते थे. लेकिन मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो इस शो में होस्ट नहीं बल्कि बतौर कंटेस्टेंट भाग लेना चाहते थे, लेकिन मेकर्स के फैसले ने उनका दिल तोड़ दिया था.
इस वजह से करना चाहते थे डांस - मनीष ने बताया कि "झलक में मैं कंटेस्टेंट्स बनना चाहता था. क्योंकि मैंने देखा था कि कंटेस्टेंट्स की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जाती थी और ऐसा मैं खुद के लिए भी चाहता था". मनीष ने बताया कि जब ये बात मेकर्स को पता चली तो उन्होंने मनीष को ऑफिस बुलाकर कहा कि "हम माफी चाहते हैं कि हम आपको बतौर कंटेस्टेंट्स नहीं ले सकते, क्योंकि आप जाने माने चेहरा नहीं हैं और हम शो में सिर्फ पॉपुलर लोगों को ले रहे हैं जिन्हें लोग जानते हैं" एक्टर ने बताया कि मेकर्स ने ये भी कह कर उनका दिल रखा कि कहा "हमारे दिल में आपके लिए कोई बुरी भावना नहीं है", लेकिन फिर भी मनीष को इस रिजेक्शन से काफी ठेस पहुंची थी.
ऐसे मिला ऑफर बदल गई जिंदगी - कहते हैं ना कभी कभी कुछ जाता है तो उससे ज्यादा मिलता है, ऐसा ही कुछ मनीष के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि फिर उन्हें इसी शो से मेजबानी के लिए ऑफर आया जिसके लिए महज 2 घण्टे में मनीष ने फैसला करते हुए पेपर साइन कर लिए थे और यही शो उनकी करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो गई.