काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa devgn) लंदन (London) में पढ़ाई कर रही हैं और अक्सर वो वहां अपने दोस्तों संग पार्टी (party) करती हैं. न्यासा वैसे भी काफ़ी पॉप्युलर स्टार किड (popular star kid) हैं क्योंकि इन दिनों उनकी ख़ूबसूरती, बोल्डनेस और ग्लैमर के चर्चे काफ़ी हो रहे हैं. वो जब भी किसी इवेंट में दिखती हैं हर नज़र उन पर ही ठहर जाती है. न्यासा अब तक फ़िल्मों में नहीं आई हैं लेकिन वो किसी एक्ट्रेस से कम पॉप्युलर नहीं हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने दोस्तों संग कुछ तस्वीरें इंस्टा पेज पर पोस्ट की हैं जिसमें वो अर्जुन रामपाल (Arjun rampal) की बेटी माहिका (mahika Rampal) व अन्य दोस्तों के साथ लंदन के एक नाइट क्लब में जमकर पार्टी करती दिखीं.
ये तस्वीरें vaयरल हो चुकी हैं और इनमें स्टार डॉटर्स काफ़ी बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं. न्यासा ने वाइट कलर का क्रॉप टॉप और जींस पहनी थी जिसमें उनकी फ़िट बॉडी काफ़ी हॉट लग रही थी. वहीं माहिका भी कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने बैकलेस स्ट्रैपी सेक्सी ड्रेस पहना था. न्यासा और माहिका के बाल खुले थे और दोनों ही नेचुरल मेकअप में दिखीं. तस्वीरों में उनके दोस्त भी साथ थे.
इससे पहले भी न्यासा की एक तस्वीरें काफ़ी vaयरल हो रही थी जो जाह्नवी कपूर में शेयर की थी. ये थ्रोबैक तस्वीर थी जिसमें जाह्नवी अपने दोस्तों संग ऐम्स्टर्डैम में लंच कर रही थीं. इसमें न्यासा भी उनके साथ थी और दोनों ने ही रेड कलर में ट्विनिंग किया था.