बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने फ्रेंड्स रिलेटिव्स और फैमिली के साथ आजकल लंदन में छुट्टियां बिता रही हैं. वहां से लगातार खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को अपडेट दे रही हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने लंदन से अपने दूसरे बेटे जेह के साथ बहुत ही खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
जब वी मेट एक्ट्रेस ने हाल ही में वीकेंड की एक खूबसूरत झलक दिखाई है. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान को गले से लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. बैक राउंड में लंदन के आसमान पर रेनबो (इंद्रधनुष) दिखाई दे रहा है. बता दें कि करीना कपूर खान यूके में अपने एक्टर पति सैफ अली खान और दोनों बेटों- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ फन टाइम बिता रही हैं.
लंदन में आउटडोर लोकेशन वाली इस खूबसूरत तस्वीर में करीना कपूर बेहद खुश नज़र आ रही हैं. उन्होंने छोटे बेटे जेह को गले से लगाया हुआ है. तस्वीर में एक्ट्रेस ने ग्रे स्वेटर पहना हुआ है और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को एक्ट्रेस जींस के साथ कम्प्लीट किया है. वहीं दूसरी ओर जेह ने ब्लू पैंट, ब्लू हूडी और पैरों में बड़े क्यूट स्नीकर्स पहने हुए हैं. बाबा जेह करीना की गोद में हैं और इंद्रधनुष की ओर उंगली करके इशारा कर रहे हैं.
करीना कपूर ने इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘क्या हम इंद्रधनुष के नीचे ऐसे ही हमेशा के लिए एक-दूसरे को गले लगाए रह सकते हैं... (साथ में हार्ट आई वाले एमोजिस बनाए हैं)... क्योंकि इसके अलावा मेरे पास और कुछ नहीं है... मेरे जेह बाबा.(साथ में स्माइलिंग वाले एमोजिस बनाए हैं..#Summer 2022."
करीना और जेह की इस तस्वीर को फैंस बहुत पहुत पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने भी उनकी फोटो पर कॉमेंट किया है. रिया कपूर ने कमेंट किया, ‘क्या खूबसूरत फोटो है.’ वहीं जोया अख्तर ने फोटो पर रेड हार्ट इमोजी के जरिए बाबा जेह-करीना के लिए अपना प्यार जाहिर किया.