Close

क्रंची नाचोज़ भेल (Crunchy Nachos Bhel)

सामग्री 150 ग्राम नाचोज़ 1-1 उबला हुआ आलू प्याज़, खीरा और टमाटर आधी हरी शिमला मिर्च आधी (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए) 2 टेबलस्पून सालसा सॉस आधा कप राजमा (उबला हुआ) 3-4 जलपिनो (कटे हुए) नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार मीठी चटनी स्वादानुसार थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ) 2 चीज़ क्यूब्स (कद्दूकस किए हुए) विधि चीज़, हरा धनिया और नाचोज़ को छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें. डिश में नाचोज को अरेंज करें. ऊपर से तैयार किया हुआ मिक्सचर नाचोज़ पर डालें. कद्दूकस किए हुए चीज़ और हरा धनिया से गार्निश कर तुरंत सर्व करें.     यह भी पढ़ें: कचौड़ी चना चाट (Kachori Chana Chaat)

Share this article