Close

शकीरा के साथ पति निक जोनस के बेली डांस ट्राई करने पर छूटी प्रिंयका चोपड़ा की हंसी, फनी तरीक़े से एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट (Priyanka Chopra Laughs As Nick Jonas Tries Belly Dancing With Shakira, Priyanka Chopra Hilariously Reacts)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) को शकीरा (Shakira) ने बेली डांस मूव्स करने का चैलेंज दिया, लेकिन पति निक जोनस के डांस मूव्स देखकर उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा की हंसी छूट गई. और प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फनी रिएक्शन दिया.

अपने पति निक जोनस को बेली डांस मूव्स करते उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी रोक नहीं पाई. निक ने भी इस बात को स्वीकार किया कि वे ऐसा डांस मूव्स नहीं कर सकते हैं. लेकिन पत्नी प्रियंका ने निक द्वारा की कोशिश के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया.

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पति निक का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक डांस मूव्स ट्राई कर रहे हैं. संगीतकार निक जोनस जो कि  NBC  शो डांसिंग विद माईसेल्फ में को-जज के तौर पर नज़र आए थे. निक को उनकी को-जज शकीरा ने एपिसोड की थीम ' बेली रोल चैलेंज' के पार्ट के रूप में  बेली डांस मूव्स करने का चैलेंज दिया था.

बेली डांस मूव्स के लिए मशहूर शकीरा इस वीडियो में कह रही हैं, 'आप जानते है कि निक जोनास को बेली रोल करते हुए देखना चाहती हूं.' इसके बाद शकीरा निक को  ट्यूटोरियल देती हैं कि यह डांस मूव्स कैसे करना है. शकीरा के बताए अनुसार निक डांस मूव्स करते हैं, लेकिन उनके डांस मूव्स देखकर दर्शक लोट पोट हो जाते हैं. निक मजाक में शकीरा से कहते हैं, "आप देख सकते हो कि मेरी बॉडी ऐसा नहीं करती है।"

निक इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और शकीरा के गाने हिप्स डोंट लाइ पर भी तंज कसा. शकीरा का यह गाना 2005  में आए था. इस वीडियो को शेयर करते हुए निक कैप्शन में लिखा, 'जब आपके हिप्स झूठ नहीं बोलते हैं वर्सेज जब आपके हिप्स झूठ बोलते हैं.'

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर निक की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, "ए फॉर ए प्रयास बेबी," एक ताली वाला इमोजी, हसंते हुए आँखों में आंसू आने का और रेड हार्ट वाला एमोजिस बनाए हैं. इससे पहले प्रियंका और निक ने तुर्क आइलैंड से बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी. जो काफी वायरल हुई थीं.

 और भी पढें: आलिया भट्ट ने लंदन में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा संग दिए खूबसूरत पोज़, प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार फोटोज़ में दिखा आलिया भट्ट के फेस पर ग्लो, वायरल हुईं तस्वीरें (Alia Bhatt Glows in Her First Photos Post Pregnancy Announcement From London, Poses With Karan Johar And Manish Malhotra, See Viral Photos

Share this article