मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों टीवी पर आने वाले अपने स्वयंवर 'मीका दी वोहटी' को लेकर चर्चा में हैं. कई लड़कियां मीका के साथ शादी करने का सपना देखते हुए इस शो में पहुंची हैं. जहां कई का तो रिजेक्शन हो चुका है, तो कई सिंगर को इंप्रेस करन में जुटी हैं. वहीं मीका भी चाहते हैं कि इस स्वयंवर में उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर मिल जाए. मीका ने इस शो के दौरान बताया कि अब वो सेटल होना चाहते हैं, क्योंकि गर्लफ्रेंड क्या होती है इसका तजुर्बा वो बखूबी ले चुके हैं और जोरदार तमाचा भी खा चुके हैं.
धोखा दिया और थप्पड़ खाया - मीका ने बताया कि करियर के बेहतर समय पर पर वो एक लड़की को डेट कर रहे थे, तभी उनके बैक टू बैक कई गाने हिट हुए थे. ऐसे में उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी. इस दौरान अपनी एक खूबसूरत फैन को भी डेट करना शुरू कर दिया और उसका नंबर राकेश से सेव किया.
एक दिन जब उनकी गर्ल फ्रेंड के सामने 'राकेश' (दूसरी लड़की ) का कॉल आया तो मीका ने फोन अटेंड नहीं किया. ऐसे में उनकी गर्ल फ्रेंड को शक हुआ और उसने जबरन कॉल उठवाया और स्पीकर पर बात करने को कहा. फिर क्या था, इसके बाद तो मीका की सारी पोल खुल गई. तभी उनके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ पड़ा और मीका को गर्लफ्रेंड का मतलब समझ आ गया था.
मीका पर रखती थी पैनी नजर - मीका ने इस बात को साझा करते हुए बताया कि इस वाक्ये के बाद उनकी गर्लफ्रेंड उन पर पूरी नजर रखती थी. यहां तक कि वो जब भी शो के लिए बाहर जाते थे तो उनके होटल स्टाफ से उनके बारे में हर बात जानने के लिए कॉल करती थी. हालांकि मीका खुद उस लड़की को हर बात पहले से बता कर चलते थे, लेकिन वो मीका पर विश्वास न करते हुए खुद क्रॉस चेक करती थी.
एक्स की शादी में जमकर मनाया जश्न, फिर बहाए आंसू - मीका सिंह यूं तो हमेशा खुशमिजाज और दिलफेंक लगते हैं, लेकिन एक टाइम उनकी लाइफ में ऐसा भी आया था जब वो अपनी लाइफ में अपनी स्कूल की गर्ल फ्रेंड के साथ सच्चे प्यार में आ गए थे. हालांकि उस लड़की के घरवालों को मीका पसंद नहीं थे और उनका रिश्ता टूट गया था. ऐसे में मीका ने उस लड़की की मजबूरी समझी और उसकी शादी में जाकर गाना गया. हालांकि सिंगर ने बताया की वो इसके बाद काफी रोए थे.
वैसे अब तो मीका को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के लिए अनेकों लड़कियों ने लाइन लगा रखा है. बस इंतजार है इस बात का, कि वो कब और किसे चुनते हैं अपनी दुल्हनियां.