कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कनाडा के वैंकुवर एयरपोर्ट पर अपने फैन के साथ की गई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये कनेडियन फैन कॉमेडियन कपिल शर्मा से मिलने के लिए वैंकुवर एयरपोर्ट पर आया था. इस वीडियो में कपिल और फैन एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ हाल ही में कनाडा टूर पर निकले हुए हैं. जैसे ही कपिल कनाडा के वैंकुवर एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनसे मिलने के लिए उनके कनेडियन फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा अपने गैंग के साथ मुंबई से कनाडा में लाइव शो परफॉर्म करने के लिए गए हैं.
एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे एक आदमी के साथ साथ खड़े हैं. वीडियो की शुरुआत में कपिल उस आदमी दे पूछते हैं कि आप मुझे और मेरे शो को कैसे जानते हैं? उस आदमी ने जवाब दिया कि वह उनका शो यूट्यूब पे देखता है. उसका जवाब सुनकर कपिल हबहुत खुश होते हैं और कहते हैं, 'सच में'. कपिल फिर उससे पूछते हैं कि क्या वह हिंदी जानते हैं, तो उस व्यक्ति जवाब देता है कि कभी-कभी वह शो का ट्रांसलेशन भी देखता है.
उस आदमी ने यह भी बताता कि वह अभी बाहर था. सुना है कपिल शर्मा आ रहे हैं, तो वह आपको देखने के लिए दौड़ता हुआ अंदर आया. वह व्यक्ति एयरपोर्ट स्टाफ सदस्य था.
कपिल शर्मा उसको धन्यवाद देते हुए कहते हैं. 'थैंक यू माय फ्रेंड. आपने तो मेरा दिन बना दिया. धन्यवाद, बहुत बहुत प्यार'' इसी के साथ वीडियो वीडियो बंद हो जाता है. इस वीडियो में कपिल वाइट टी शर्ट, ब्लैक जैकेट और मैचिंग की पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं आँखों पर उन्होंने डार्क कलर का सनग्लास लगाया हुआ है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन लिखा, 'आज महसूस हुआ कि ख़ुशी की भी अपनी भाषा होती है. साथ में रेड कलर का इमोजी बनाया है. #kslive2022 #vancouver #canada #candiddairies." कपिल के इस वीडियो पर मिलिंद गुनाजी, मीका सिंह, अर्जुन रामपाल, माहि विज सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट किया हैं.