Close

सिंगर केके को बेटे नकुल ने इमोशनल नोट के साथ दी श्रद्धांजलि, लिखा, ‘आपको हर दिन देखना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य था’ (KK’s son Nakul mourns Dad’s demise with a emotional note, writes- ‘Greatest privilege I had was to witness you every day’)

सिंगर केके ( Singer KK) के अचानक निधन ने न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था, बल्कि उनके फैंस और आम लोगों तक को स्तब्ध कर दिया था, लेकिन उनके निधन से उनके परिवार में जो शून्य आया है, उसे कोई नहीं भर सकता केके की बेटी तमारा तो निधन के बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पापा को याद करती रहती हैं, लेकिन केके के निधन के तीन हफ्ते बाद अब उनके बेटे नकुल (KK's son Nakul Krishna) ने पापा को याद किया है और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया है कि पापा के चले जाने से उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.

नकुल जो खुद भी म्यूजिशियन हैं, ने सोशल मीडिया पर पापा केके के साथ मैमरीज़ शेयर की हैं, साथ ही दिल को झकझोर देनेवाला नोट भी लिखा है. नकुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "3 सप्ताह पहले जो हुआ, उससे बाहर आने में और इस सच को स्वीकारने में मुझे तीन हफ्ते लग गए. दर्द अब भी हो रहा है, जैसे मेरा दम घुट रहा ही जैसे लोग मेरे सीने पर खड़े हों. मैं अपने डैड के बारे में कुछ कहना चाहता था, कुछ शेयर करना चाहता था, लेकिन मैं शॉक की स्थिति में था, शायद होश में ही नहीं था."

पापा केके के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए नकुल ने आगे लिखा- अब मैं अपने दर्द को समझ पा रहा हूँ. आपने मुझे जो खुशियां दी, मुझे अब वो समझ आ रही हैं. अब मुझे उस चीज़ का एहसास हुआ जो आपने मुझे दिया था, बेहतर लाइफ नहीं उसमें तो मैं भाग्यशाली रहा ही हूं. इतने सारे लोग आपकी बस झलक देखना, आपको महसूस करना चाहते थे. और एक हम थे जिस पर आपका प्यार हमेशा बरसता रहता था. मैंने हर बात पर आपका नज़रिया देखा था. आप लोगों को कैसे ट्रीट करते थे. आप जो भी करते थे, उसे लेकर आप कितने पैशनेट थे, ख़ासकर म्यूजिक को लेकर. सिर्फ पॉजिटिविटी पर फोकस करते हुए आपने लोगों को कितना प्यार दिया."

आपने मुझे हमेशा दोस्त की तरह ट्रीट किया, साथ ही मुझे प्रोटेक्ट और शील्ड भी करते रहे. बातचीत के दौरान मुझे एडल्ट मानते थे, लेकिन मैं घर से निकलता तो कॉल करके सीने बारे में जानने को बेताब रहते. मैंने जो भी फैसला लिया, उस पर हमेशा यकीन किया, मुझे मैं ही रहने दिया, मुझपर इतना विश्वास दिखाया कि मैंने जो कहा, उसे मान लिया… इतने खुली सोच वाले इंसान थे आप. शायद यही वजह थी कि जब और लोग उनके डैड के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते थे, तो मुझे अजीब लगता था."

मुझे ये समझने में काफी टाइम लग गया कि हमारा रिश्ता एक अलग स्तर का था. पिता से ज़्यादा आप दोस्त थे. कुदरत का करिश्मा थे आप. जब आप स्टेज पर होते तो लोगों को अपनी आवाज़ से दीवाना बना देते और घर पर होते तो सबसे प्यार करते, मस्ती करते, खेलते. आपके जाने से न केवल हमारे दिलों में, बल्कि लाखों लोगों के दिलों में एक शून्य सा आ गया है, वह आपकी प्रतिभा की चमक का एक वसीयतनामा है. एक चमक जो बहुत जल्दी जल गई. वह असंभव सी रेखा, जहां लहरें साजिश करती हैं, जहां वे लौटती हैं…जिस जगह शायद तुम और मैं फिर मिलेंगे…"

54 साल के सिंगर केके का निधन 31 मई 2022 को कोलकाता में हुआ था. वहां एक कंसर्ट के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. अपने फेवरेट सिंगर को यूं खो देने से लोग शॉक्ड थे और लगातार सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे थे, लेकिन उनके बेटे नकुल ने अब तक चुप्पी साध रखी थी. अब सिंगर के निधन के तीन हफ्ते बाद जाकर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Share this article