बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता के लिए अलग अलग पैंतरे चुने हैं. उनमें से कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपना नाम तक बदल चुके हैं. आइए जानते हैं कि कौन कौन से हैं वो बॉलीवुड स्टार जिन्होंने फिल्मों में सफलता पाने के लिए अपना नाम बदल लिया. साथ ही ये भी जानेंगे कि आखिर उनके असली नाम हैं क्या.
अमिताभ बच्चन - सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज दुनिया भर के मशहूर हस्तियों में से एक हैं. लेकिन आपको बेहद हैरानी हो सकती है जब आपको ये पता लगे कि अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि 'इन्किलाब श्रीवास्तव' है. वैसे अमिताभ बच्चन को उनके चाहने वाले बिग बी और अमित जी कह कर भी संबोधित करते हैं.
कियारा आडवाणी - कियारा आडवाणी आज हिट ऐक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन कियारा ने अपने डेब्यू से पहले अपना नाम बदल लिया था. दरअसल उनका असली नाम आलिया आडवाणी है. बताया जाता है कि उन्हें नाम बदलने की सलाह सलमान खान ने दी थी. एक्ट्रेस ने अपना नाम इसलिए बदला था क्योंकि पहले से आलिया भट्ट इंडस्ट्री में मौजूद थीं.
सलमान खान - सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं जिन्हें उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी अलग अलग नामों से पुकारते हैं, जिसमें भाई जान, सल्लू, दबंग खान जैसे नाम शुमार हैं. लेकिन बात करें सलमान खान के असली नाम की तो उनका असली नाम 'अब्दुल रशीद खान' है. सलमान ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम सलमान खान रखा था.
अक्षय कुमार - अक्षय कुमार का असली नाम अक्षय कुमार नहीं, बल्कि राजीव हरी ओम भाटिया है. दरअसल वो अपना नाम कुछ हटके चाहते थे इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया था.
अजय देवगन - शायद ही आपको इस बात की जानकारी हो कि, अजयदेवगन ने भी फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए अपना नाम बदला है. दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन का असली नाम 'विशाल वीरू देवगन' है. अजय देवगन के फैंस उन्हें प्यार से सिंघम भी कहते हैं.
जॉन अब्राहम - बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने भी एक्टर बनने से पहले अपने असली नाम को बदल कर जॉन किया था. गिने चुने लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि उनका असली नाम जॉन नहीं, बल्कि फरहान अब्राहम' है.
मिथुन चक्रवर्ती - बॉलीवुड में डिस्को ट्रेंड लाने वाले वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम 'गौरंगा चक्रवर्ती' है. मिथुन का कई दशक तक सिनेमा पर राज चला है.
सैफ अली खान - पटौदी खानदान के छोटे नबाब सैफ अली खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि सैफ अली खान का असली नाम भी सैफ नहीं है. जी हां इनका असली नाम तो साजिद अली खान है. क्या आपको पता था?
महिमा चौधरी - महिमा चौधरी का फिल्म करने से पहले नाम रितु चौधरी था. लेकिन सुभाष घई ने अपने M नाम के लकी चार्म को मानते हुए ऐक्ट्रेस का नाम बदल दिया था. दरअसल महिमा ने सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
सनी देओल - अपनी जबरदस्त पर्सनेलिटी के लिए मशहूर सनी देओल के फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है.