Close

GRAND PARTY! रईस की शानदार सक्सेस पार्टी! (Raees Success Bash: Shahrukh khan And Sunny Leone celebrates Film’s success)

रईस 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने 5 दिनों में 93.24 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. शाहरुख खान ने इस अपनी फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए रखी सक्सेस पार्टी, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची बेहद ही अलग अंदाज़ में. जीप में शाहरुख खान, सनी लिओनी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मौजूद थे. सनी लिओनी जहां गोल्डन ड्रेस में हॉट लग रही थीं, वहीं शाहरुख और नवाज़ुद्दीन ने फिल्म के डायलॉग्स वाली टी-शर्ट पहन रखी थी. देखें तस्वीरें. raees raees

raees raees raees raees raees- प्रियंका सिंह

Share this article