Close

#HBD Disha Patani: टाइगर श्रॉफ ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया अपने ‘एक्शन हीरो’ का स्पेशल वीडियो (Tiger Shroff Wishes His ‘Action Hero’ Disha Patani With A Special Video On Her Birthday)

मलंग, बागी-1 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस दिशा पटानी आज 13 जून को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में स्पेशल वीडियो शेयर कर दिशा को बर्थडे विश किया है.

एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (Disha Patani) इंडस्ट्री के ऐसे कपल हैं, जो अक्सर साथ तो दिखाई देते हैं, हमेशा उन्होंने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट ही रखा है. कुछ कहने की बजाय उनके एक्सप्रेशन और एक्शन दोनों के बीच रिश्ते की दास्ता बयान कर देते हैं.

 इस जोड़ी के बारे में अक्सर यह अटकलें लगाई जाती हैं कि टाइगर और दिशा दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कभी दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है. हालांकि  दोनों ही एक दूसरे की पोस्ट पर क्यूट कमेंट और लाइक्स करते रहते हैं. आज 13 जून को एक्ट्रेस दिशा पटानी अपना मना रही है. इस मौके को खास बनाने के लिए उनके रूमर्ड बॉय फ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने ख़ास  तरीके से उन्हें विश किया है.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्पेशल तरीके से एक्ट्रेस को विश किया है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर और दिशा दोनों एक साथ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो जिम का है. टाइगर मैट पर दौड़ते हैं और दौड़ते हुए हवा में ऊपर की तरफ जंप करते हैं और अंत में आराम से लैंड करते हैं.

इस वीडियो में दिशा भी टाइगर की तरह हवा में जंप करती हैं और अंत में स्मूथली लैंड करती हैं. वीडियो में दोनों स्टार को जिम वियर में देखा जा सकता है. मलंग एक्ट्रेस को वाइट टी शर्ट और ब्लैक लूज़ शॉर्ट्स  में देखा जा सकता है. जबकि टाइगर ने ग्रे कलर की ट्रैक पैंट में दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन लिखा, ''आशा करता हूँ तुम इस साल भी और भी ऊंची  उड़न भरोगी. जन्मदिन मुबारक हो एक्शन हीरो!!! आज यम्मी फ़ूड खाना और इसे किल करना.''

 और भी पढ़ें: डेढ़ महीने बाद काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे नील की झलक, आप भी देखे ये एडोरेबल फोटो (Kajal Aggarwal Shared Cute Photo With Baby Boy Neil Kitchlu, See Adorable Photo)

Share this article