थकी और बेजान त्वचा (Dull Skin) से हैं परेशान तो बस ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपीज़ (Easy Recipes) जो आपको देंगी दूध सी रंगत और ग्लोइंग स्किन (Milky White and glowing skin)
नारियल पानी और अनन्नास का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा की रंगत निखरती है.
संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें और पीस लें. इसे दूध में मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 25 मिनट तकलगाकर रखें. ये प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और रंगत गोरी करता है.
चने की दाल रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगले दिन सुबह चने को पीसकर उसमें चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदें नींबू केरस की डालें. इसे चेहरे पर लगाकर आधे या एक घंटे तक यूं ही रहने दें. बेजान, थकी, सांवली त्वचा को ये ताज़गी से भरदेगा.
रंगत निखारने के लिए मलाई में चुटकीभर हल्दी डालकर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.
अगर चेहरे पर बहुत से के दाग़-धब्बे हैं तो उनको दूर करने के लिए 1 टीस्पून पीले सरसों के तेल में 1 टेबलस्पून दूध कीक्रीम डालकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. फिर धो लें.
आधा टीस्पून शहद, जई व 2 टीस्पून छाछ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें.
बेसन को दही में मिलाकर रोज़ चेहरे पर लगाएं.
संतरे का रस चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें.
दही और ऑरेंज जूस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह नियमित रूप से महीने तक करें.
1 टीस्पून ऑलिव ऑयल में एक टीस्पून मसूर की दाल को लाल होने तक फ्राई करें. अब इसे पीसकर दूध में मिलाकरपेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाकर सूखने तक रखें. इसके बाद रगड़कर चेहरा धो लें.
2 टीस्पून टमाटर के रस में दही मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है.
1 टीस्पून बेसन, चुटकीभर हल्दी पाउडर व दूध मिलाकर लगाने से रंग निखरता है.
1 टेबलस्पून शहद, 1 अंडे की स़फेदी, 1 टीस्पून ग्लिसरीन और आटे को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे 10 मिनट तक लगाकररखें.
कद्दू की स्लाइस को अंडे की जर्दी और दूध में अच्छी तरह मिलाकर मास्क बनाएं. इसे 30 मिनट तक त्वचा पर सेट होने दें, फिर चेहरा धो लें.
1 टीस्पून मुलतानी मिट्टी, 1 नींबू का रस और कद्दूकस किए हुए टमाटर को मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
मेथी पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर गरम पानी से धो लें.
शहद और नींबू के रस को समान मात्रा में लें और मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें. यह उपाय भी रोज़ानाएक महीने तक करने से आपको मिलेगी मिल्की वाइट स्किन.
ककड़ी का रस और उसी मात्रा में नींबू का रस भी लें. मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं. यह भी 1 महीने तक यूज़करें.
1 महीने बाद हफ़्ते में 1 या 2 बार ये रेसिपीज़ यूज़ करें.
1 टीस्पून अखरोट के पाउडर में नींबू का रस और शहद मिलाएं. इससे पूरे शरीर को स्क्रब करें. 20 मिनट बाद ठंडे पानी सेधो लें.
अंडे की स़फेदी व शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी त्वचा में निखार आता है.
1 टीस्पून दही में आधा टीस्पून ऑरेंज जूस मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें.
- हनी शर्मा