रिया कपूर (Rhea Kapoor) पिछले कुछ दिनों से लंदन में हैं और वो वहां अपनी प्यारी बहन सोनम (Sonam Kapoor) के साथ हैं. सोनम ने भी पिछले दिनों कहा था कि वो रिया को काफ़ी मिस कर रही हैं तो बस फिर क्या था सोनम को बर्थडे का बेस्ट गिफ़्ट मिल गया और वो अपनी बहन की कम्पनी को काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. रिया कुछ दिनों से लंदन की पिक्स शेयर कर रही हैं लेकिन अब उन्होंने अपने ट्रिप की बेस्ट पिक्चर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया.
इस पिक में रिया ने कैप्शन में लिखा है कि ट्रिप का अब तक का बेस्ट मील और साथ ही खाने की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है, लेकिन जो सबसे पहली पिक है वो है सोनम और रिया की जहां दोनों कैरामेल रेस्टोरेंट के बाहर काफ़ी स्टाइल में पोज़ देती नज़र आ रही हैं, वहीं सोनम भी अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती काफ़ी फ़ैशनेबल लुक में दिखीं.
रिया ने जहां लूज़ पैंट, शर्ट जिसके बटन काफ़ी हद तक खुले थे और ओवर साइज़्ड ब्लेज़र और ग्लेयर पहना हुआ था जो उनको कूल लुक दे रहा था. रिया ने बालों को टाइट लो बन में बांdha हुआ था, तो वहीं सोनम ने लो वेस्ट पैंट और बिकिनी टॉप यानी ब्रा पहनी थी जिसे ओपन ट्रेंच कोट से पेयर किया था. सोनम के बाल खुले थे और उन्होंने ब्लैक ग्लेयर भी पहना था.
ये पिक बेहद स्टाइलिश लग रही है लेकिन फैंस को सोनम का अंदाज़ ख़ास पसंद नहीं आया. फैंस का कहना है कि बेबी बंप दिखाना जैसे फ़ैशन बन गया है, लेकिन अपनी बॉडी की रेस्पेक्ट करो आख़िर तुम प्रेगनेंट हो.कुछ फैंस का ये भी कहना है कि ये विदेशी स्टार्स की नक़ल करते हैं, जो बेहद चीप है!
बात सोनम की करें तो हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है और रिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सोनम के हेयर स्टाइल्स की पिक्स शेयर की है! वहीं कैरामल रेस्टो में रिया सोनम और अपने दोस्तों के साथ हैंग आउट करने गई थीं… रिया ने अपने लंदन ट्रिप की और भी कई खूबसूरत और यम्मी तस्वीरें शेयर की हैं…