जल्द ही मम्मी बनने वाली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा बेबीमून (Baby Moon) सेलिब्रेट करने के लिए इटली गए थे. एक्ट्रेस वहां से लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज़ शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही थीं. लेकिन अब कपल बेबीमून मना कर वापस लौट आया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं, साथ में उनके पति आनंद भी हैं.
अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रिमस्टर में प्रवेश करने वाली सोनम कपूर इटली से हॉलिडे बिताकर वापस लौट आई हैं. अब अपने बर्थडे वीक का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. साथ में कैप्शन लिखा, ''बैक होम… बर्थडे वीक शुरू हो गया है!''
इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को एंजॉय करने वाली सोनम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम कपूर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है. वीडियो में क्यूट कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़े प्यार से सोनम और आनंद एक दूसरे के गाल पर किस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
सोनम की इस रील पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड भर-भर कर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. किसी फैन सोनम को " ब्यूटी!!!'' कहा है तो किसी ने उनको ''ब्यूटीफुल मम्मा ❤️❤️❤️❤️'' लिखा है.
बता दें कि सोनम कपूर का बर्थडे 9 जून को है और इस दिन वे 37 साल की हो जाएंगी. इस बार सोनम अपने जन्मदिन को लेकर बहुत ही उत्साहित है. क्योंकि जल्द ही सोनम अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
कपल हाल ही में बेबीमून मनाने के लिए इटली गया था. दोनों ने अपने हॉलिडे और वहां के लोकल फूड को खूब एन्जॉय किया. इस बात की गवाह उनकी इटली की खूबसूरत तस्वीरें. जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.