बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर प्राइज़ मनी का आधा हिस्सा देंगे सलमान खान की चैरिटी को (Bigg Boss 10 winner Manveer Gurjar donates half prize money to Salman Khan’s Being Human)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर हैं दिलदार. दर्शकों के चहेते मनवीर ने शो पर साबित किया है कि वो एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक बड़ा दिल भी रखते हैं. शो जीतने के बाद मनवीर को 40 लाख रुपये मिले थे, जिनमें से 20 लाख रुपये मनवीर और उनके पिता ने सलमान खान के बिइंग ह्यूमन को डोनेट करने का फैसला किया है.मनवीर शो जीतने के बाद अब भले ही सेलिब्रिटी बन गए हों, लेकिन शो में उन्होंने इंडिया वाले यानी आम आदमी की तरह ही एंट्री ली थी. फिनाले में बानी जज को हरा कर वो बिग बॉस 10 के विजेता बन गए हैं.