Close

IIFA में अभिषेक बच्चन ने स्टेज छोड़ ऑडियंस के बीच किया फाडू डांस, ऐश भी साथ में जमकर नाचीं, फैंस बोले- सलमान को जलाने के लिए हो रहा है शो ऑफ बाराती नाच! (IIFA 2022: Abhishek Bachchan’s Impromptu Dance With wifey Aishwarya And Daughter, Aaradhya, Watch Viral Video)

इन दिनों हर तरफ़ चर्चा है तो बस IIFA की. स्टार्स के लुक्स (stars look) और उनका ग्रीन कार्पेट स्टाइल (green carpet style) पर सबका ध्यान है. फैंस की नज़र में कोई हिट तो कोई फ़्लॉप है. लेकिन इन सबके बीच एक मज़ेदार वीडियो तेज़ी से वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का ग़ज़ब का डान्स (dance) दिखाई दे रहा है और इससे भी मज़े की बात ये है कि उनके साथ पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (daughter aaradhya) भी जमकर थिरक रही हैं.

इस वीडियो में अभिषेक स्टेज छोड़ ऑडियन्स के बीच उतर आए और दसवी के गाने पर फाडू डान्स करने लगे, वहीं सामने ऑडियन्स में बैठी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या भी बैठे-बैठे ही अभिषेक का साथ देने लगे और खूब धमाल और कमाल नाचे. इनका डान्स देखकर लग रहा है कि ये काफ़ी मस्ती के मूड में हैं और खूब एंजॉय कर रहे हैं, वहीं फैंस भी काफ़ी मज़े के रहे हैं इस डान्स के. फैंस को ये पसंद तो आ रहा है लेकिन फिर भी वो टांग खींचने से बाज़ नहीं आते.

फैंस ये वीडियो देख कमेंट करने लगे कि ये सब सलमान खान को जलाने के लिए शो ऑफ कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि एक बार आप भाईजान की गर्ल फ़्रेंड बन जाओ तो लोग आपको उनकी एक्स के तौर पर ज़्यादा याद करते हैं बजाय किसी की पत्नी के रूप में. चाहे ऐश हो या कैट उनकी पोस्ट पर सलमान खान का ही ज़िक्र होता है.

कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि ये अवॉर्ड फ़ंक्शन का डान्स कम और बारात का नाच ज़्यादा लग रहा है… कुछ तो ये भी कहने से बाज़ नहीं आए कि भाई के आने से पहले इसका डान्स करवा दिया वर्ना वो शेरा को भेज के इनको साइड करवा देते.

ख़ैर ये तो थी डान्स की बात लेकिन ऐश के लुक को लेकर भी फैंस ने उनको काफ़ी ट्रोल किया. एक तरह अभिषेक और ऐश जहां हाथों में हाथ डाले ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे थे तो वहीं ऐश का लुक फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक तरफ़ फैंस दोनों को पावर कपल बता रहे थे तो वहीं ये भी कह रहे थे कि ऐश को आख़िर हो क्या गया है? उनकी स्टाइल और ड्रेस सेंस तो ख़राब होती ही जा रही है लेकिन उनका मेकअप भी हर मौक़े पर सेम और बोरिंग होता है.

ऐश ने इस इवेंट के लिए ब्लैक कलर का गाउन चुना जिसके ऊपर उन्होंने फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेट पहना हुआ था. ये जैकेट काफ़ी लाउड था, इस पर कलर फुल बड़ी-बड़ी एम्ब्रॉयडरी थी. उनकी स्लीव पर भी गोल्डन और मल्टी कलर बूटे बने हुए थे. इसके अलावा यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि वही रेड लिपस्टिक और वही हेयर स्टाइल, ऐश को क्या हो गया.

https://www.instagram.com/reel/CeaPrq9qDMC/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Share this article