बॉलीवुड की स्टाइल दीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोनम और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) जल्द ही अपना पहला बेबी वेलकम करनेवाले हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं अब सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाते हैं.
फिलहाल सोनम, पति आनंद के साथ इटली में हैं और बेबीमून (Sonam Kapoor's Babymoon) एन्जॉय कर रही हैं. वहां से वो बेबीमून की तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में सोनम ने पति के साथ इटली से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, ज्यादा वो येलो कलर की ड्रेस में दिखी थीं. आनंद आहूजा के साथ वो किसी रेस्तरां में पास्ता, आइसक्रीम और भी कई खानों का लुत्फ उठाते दिखी थी. और एक बार फिर उन्होंने पूल टाइम एंजॉय करते हुए तस्वीरें और वीडिओ शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीर में सोनम नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में सोनम कपूर ने ब्लैक कलर की स्पैगिटी पहनी हुई है और बिखरे बाल और नो मेकअप लुक में एकदम अलग ही दिख रही हैं. ये एक सेल्फी है और इस तसवीर में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है.
इसके अलावा सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है. वीडियो में आनंद आहूजा की भी एक झलक दिख रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम में कैप्शन में लिखा, 'पूल रेडी.'
इसके अलावा सोनम कपूर ने इंस्टा स्टोरी में आनंद की एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें दोनों पूल किनारे दिख रहे हैं. इस फोटो में आनंद कैमरे को देख रहे है और उनकी गोद में सोनम ने अपने पैर रखा हुआ है.
बता दें कि एक्ट्रेस इसी साल मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. सोनम और आनंद दोनों ही पेरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.