Close

बालों के गिरने, असमय सफ़ेद होने से लेकर बेजान और डैमेज्ड बाल तक- जानें तमाम हेयर प्रॉब्लम्स की 50+ इफेक्टिव होम रेसिपीज़ (From Hair fall, Gray hair to Dry And Damaged Hair, Know 50+ Effective Home Recipes to fix All Hair Problems)

अपनी जुल्फ़ों की घटाओं में किसी की मुहब्बत को पनाह देने की ख़्वाहिश है… गेसुओं की ख़ुशबू से किसी की सांसों को महकाने की तमन्ना है… तो अपनी जुल्फ़ों का ख़ास ख़याल रखना होगा…उनकी ख़ूबसूरती बरकरार रखनी होगी… ये होम रेसिपीज़ ट्राई करने होंगे, जो आपकी सभी हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करेंगी.

बालों का असमय स़फेद होना ( Home Remedies For Grey Hair)

  • आंवले का चूर्ण रात भर पानी में भिगो दें. सुबह उसे मसलकर छान लें और उस पानी से सिर धोएं. बाल काले और मुलायम हो जाएंगे.
  • आंवले के चूर्ण को पानी में घोलकर नींबू का रस निचोड़ लें. इस मिश्रण से रोज़ाना बाल धोएं.
  • कम उम्र में ही बाल सफ़ेद हो रहे हों, तो अखरोट की छाल 10 ग्राम, स़फेद फिटकरी 2 ग्राम तथा बिनौले का तेल 250 ग्राम लेकर सबको एक साथ मिलाकर उबालें. जब अखरोट की छाल का पानी जल जाए तो उसे उतार कर रख लें. इस तेल को लगाने से स़फेद बाल काले और घने होने लगते हैं.
  • महाभृंगराज तेल या तिल का तेल रात को सोते समय सिर मेेें लगाकर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मालिश करें. हफ़्ते में 3-4 बार ऐसा करने से बाल असमय स़फेद नहीं होंगे.
  • सोते समय पैर के तलुवों में घी लगाकर
    मालिश करें. ऐसा करने से बालों का स़फेद होना रुक जाता है.
  • एक साबूत आंवला गर्म पानी में उबाल लें. थोड़ा ठंडा होने के बाद आंवले को दबाकर गुठली निकाल दें. गूदे में पिसी शक्कर, जीरा, काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर भोजन के साथ खाएं. इससे बालों को पोषण मिलता है और वे असमय स़फेद नहीं होते.
  • एक किलो आंवले का रस, एक किलो देशी घी, 250 ग्राम मुलहठी- इन तीनों को हल्की आंच पर पकाएं. जब पानी सूख जाए और घी बाकी रह जाए तो इसे एक बोतल में भरकर रख लें. इसे बालों में लगाएं. कुछ ही दिनोें में बाल काले हो जाएंगे.
  • आंवलों को नीम और मेहंदी के पत्तों के साथ दूध में पीसकर रात को बालोें में लेप करें. सुबह धो लें. यह प्रयोग हफ़्ते में दो
    बार करें.
  • लौह चूर्ण, हरड़, बहेड़ा, आंवला और काली मिट्टी को पीसकर चूर्ण बना लें और इस चूर्ण को गन्ने के रस में एक महीने तक भिगोकर रखें. एक महीने बाद इस लेप को लगाएं. रात को लगाकर सुबह बाल धो लें.
  • 2 टीस्पून मेहंदी पाउडर, 1 टीस्पून दही, 1 टीस्पून मेथीदाने का पाउडर, 1 टेबलस्पून कॉफ़ी, 2 टेबलस्पून पुदीने की पत्तियों का रस, 2 टेबलस्पून तुलसी का रस- इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों में लगाकर 2 घंटे के लिए रखें. ज़्यादा डार्क कलर चाहते हैं तो इस पेस्ट को 3-4 घंटों के लिए लगाकर रखें. बालों को किसी नेचुरल शैम्पू से धोएं.
  • बाल स़फेद हो रहे हों तो थोड़ी-सी मेहंदी में एक अंडा, आधे नींबू का रस और 1 टेबलस्पून कॉफ़ी पाउडर मिला लें और बालों में लगाएं. 45 मिनट बाद बालों को धो लें.

हेयर फॉल (Home Remedies For Hair fall)

  • उड़द की दाल को उबालकर लगाएं, कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा.
  • नींबू के रस में बड़ (बरगद) की जटा पीसकर उससे बाल धोएं और फिर नारियल के तेल से मसाज करें. इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे.
  • नीम के तेल की 4-4 बूंदें नाक के दोनों छेदों में नियमित एक माह तक डालें. भोजन में नियमित रूप से दूध का सेवन करें.
  • हरसिंगार के बीजों को पीसकर हेयर पैक तैयार करें. इसे नियमित रूप से सिर पर लगाएं. यह बालों के झड़ने और गंजेपन में इफेक्टिव है. यह प्रयोग 3-4 महीने तक करना चाहिए.
  • एक चम्मच साबूत काले तिल और एक चम्मच भांगरे के पंचाग (फूल, फल, पत्ती, तना, जड़) को बारीक पीसकर पानी के साथ सेवन करें.
  • रात को आंवले का चूर्ण भिगो देें. सुबह उन्हें मसलकर पानी निथार लें. इस पानी में एक-दो कागज़ी नींबू निचोड़ लेें. अब जिस तरह शैंपू करते हैं, वैसे ही इससे बाल धोएं.
  • नारियल या बादाम के तेल से रोज़ाना बालों के जड़ों में 10-15 मिनट तक मसाज करें.
  • नीम की पत्तियों को पानी में उबालें. ठंडा होने पर छानकर रख दें. इससे बालों को रिंस करें.
  • हेयर कलर ब्रश से नारियल का दूध बालों में लगाएं. आधे घंटे तक तौलिए से ढंककर रखें. हेयर वॉश कर लें.
  • अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद शैम्पू कर लें.
  • प्याज़ के रस में शहद और गुलाबजल मिलाकर लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें.
  • दो ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डालकर रखें. जब ये ठंडा हो जाए, तो इससे बालों को फाइनल रिंस करें.
  • एक कप नारियल तेल में 4-5 आंवले को तब तक उबालें जब तक कि तेल का रंग काला न हो जाए. इससे हेयर मसाज करें. आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें.

बाल में वॉल्यूम के लिए( Home Remedies For volume in Hair)

  • अंडे को फेंटकर बालों में लगाएं. 10-15 मिनट बाद बालों को पहले गर्म पानी से धोएं, फिर शैम्पू कर लें.
    प एलोवीरा जेल लगाने से भी बालों को वॉल्यूम मिलता है. जेल लगाकर सूखने दें. शैम्पू कर लें.
  • मेथी को 8-10 घंटे भिगोकर रखें. पीसकर पेस्ट बना लें. आधे घंटे बालों में लगाकर रखें. बाल धो लें.
  • प्याज़ का पल्प बनाकर उसका रस निकाल लें. इसमें शहद मिलाकर बालों में लगाएं. सूखने पर धो लें.

बेजान व डैमेज्ड बाल (Home Remedies For Dry and Damaged Hair)

  • थोड़े से शैम्पू में एक अंडा मिलाकर लगाएं. 5-10 मिनट बाद अच्छे से बाल धो लें. ये आपके लिए प्रोटीन ट्रीटमेंट होगा.
  • ऑलिव ऑयल को हल्का-सा गर्म करके बालों में लगाएं. गर्म टॉवेल लपेटकर आधा घंटा रहने दें. शैम्पू
    कर लें.
  • ब्लैक टी से बालों को फाइनल रिंस करें. बालों में नई शाइन नज़र आने लगेगी.
  • 1 टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर, 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और 3 अंडे की सफेदी को मिक्स करके बालों में लगाएं. आधा घंटे बाद बाल धो लें.
  • बालों में शाइन के लिए बालों को बटर से मसाज करें. आधा घंटे ढंककर रखें. फिर शैम्पू कर लें.

दोमुंहे बाल(Home Remedies For split ends)

  • आधा पपीता को छीलकर उसका बीज निकाल लें और मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें आधा कप दही मिलाकर
    बालों और जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद गर्म पानी से बालों को धो लें.
  • शैम्पू करने के बाद हर बार ये हेअर टॉनिक इस्तेमाल करें. आधा कप दूध लेकर उसमें एक टेबलस्पून मलाई मिलाकर बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें.
  • दोमुंहे बालों के लिए आप ये नुस्ख़ा भी आज़मा सकती हैं- आधा कप दही में एक टेबलस्पून शहद मिलाएं. बालों में लगाकर 20 मिनट बाद बालों को धो लें. बालों में नई चमक आ जाएगी.
  • कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और सरसों तेल को मिक्स करके बालों की जड़ों में क़रीब आधे घंटे तक मसाज करें. फिर इसे पूरे बालों में लगाकर गरम तौलिए से लपेट लें. 2 घंटे बाद बाल धो लें. ऐसा करने से दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलता है.
  • 1 टेबलस्पून बादाम के तेल में 1 अंडे की स़फेदी मिक्स करके बालों की जड़ों व बालों पर लगाएं. 1 घंटे लगाकर रखें, फिर बाल धो लें.
  • एवोकेडो का पेस्ट बनाकर बालों पर उसका मास्क बनाकर लगाएं. एवोकेडो का ये मास्क 30 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें, फिर बाल धो लें. आप चाहें तो एवोकेडो के मास्क में गरम ऑलिव ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं. ये मास्क हफ्ते में एक बार लगाएं.

डैंड्रफ केयर(Home Remedies For dandruff)

  • दो एस्पिरीन की गोलियों को एंटी डैंड्रफ़ शैंपू में मिलाकर बाल धोेेएं. लेकिन कंडीशनर लगाना ना भूलें. इससे रूसी की शिकायत दूर हो जाती है.
  • हफ़्ते में एक बार बादाम के तेल से स्कैल्प पर मसाज करें और
    भाप दें.
  • 100 ग्राम आंवला, रीठा और शिकाकाई को दो लीटर पानी में उबालें, जब मिश्रण आधा रह जाए, तो उसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें.
  • नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से भी रूसी ख़त्म हो जाती है.
  • 2 चम्मच सिरके का रस 4 चम्मच पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर अच्छे से मालिश करें. इससे रूसी से छुटकारा मिल जाता है.
  • नींबू के रस में चीनी घोलकर उसका शर्बत बना लें और इस शर्बत को सिर पर लगाकर 5-6 घंटे धूप में रहें. फिर अच्छे शैंपू से बाल धो लें.
  • 100 मिली नारियल का तेल लेकर उसमें 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें. इस तेल का प्रयोग रोज़ रात में करें. जड़ोें में अच्छी तरह से मसाज करें. रूसी गायब हो जाएगी.
  • एक टेबलस्पून मेथी के दाने को 5 टेबलस्पून गर्म नारियल के तेल में मिलाकर दरदरा कूट लें. तेल को उबाल लें और ठंडा होने दें. जड़ों में लगाएं. दो घंटे बाद बालों को धो लें.
  • एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं.
  • एक कप गर्म पानी में रीठा को रातभर भिगोकर रखें. सुबह उसे अच्छी तरह मसलकर उसका जूस निकाल लें. छानकर बालों की जड़ों में लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें.
  • आधे कप नारियल या नीम के तेल में 1 टीस्पून कपूर मिलाएं. इस मिश्रण को कांच की बोतल में भरकर रख दें. सोने से पहले इस तेल से बालों की जड़ों में मसाज करें.
  • नीम और तुलसी की पत्तियों को पानी में उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए तो ठंडा होने दें. इससे बाल धोएं. डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.

गंजापन ( Home Remedies For baldness)

  • हरे धनिया को पीसकर उसका रस निकालें. उस रस से बालों मेें नियमित मालिश करें.
  • पके व सूखे आंवले के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाएं. आप चाहें तो उसमें चमेली का तेल भी डाल सकते हैं. फिर उस तेल से सिर पर मालिश करें.
  • सूखे आंवले को सुपारी की तरह थोड़ा-था़ेडा करके खाते रहिए. निश्‍चय ही गंजेपन की शिकायत धीरे-धीरे दूर हो जाएगी.
  • अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीस कर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीजें पक जाएं और तेल बच जाए, तो उसे छान कर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं.

Share this article