Close

ऊप्स मोमेंट: स्टाइलिश ड्रेस में बेहद अनकंफर्टेबल दिखीं श्रद्धा आर्या, पूरे समय अपना टॉप सम्भालती नज़र आईं एक्ट्रेस, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल… (Oops Moment: Shraddha Arya Gets Brutally Trolled For Her Backless Top, See Pictures)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको काफ़ी प्यार भी करते हैं लेकिन बीती रात एक्ट्रेस अपने आउटफिट (Backless Top) को लेकर काफ़ी ट्रोल हुई. श्रद्धा अपने को-स्टार धीरज धूपर के घर बेबी शॉवर (Baby Shower) फ़ंक्शन में शामिल होने गई थी जहां उनका सामना पैप्स से हो गया. माना श्रद्धा का ड्रेस काफ़ी स्टाइलिश था और वो बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं लेकिन कैमरे के सामने वो इस ड्रेस में बेहद असहज नज़र आ रही थीं.

Shraddha Arya

श्रद्धा ने सैटिन ब्लू कलर का हॉल्टर नेक का बैकलेस टॉप पहना हुआ था और उनके बाल खुले थे. श्रद्धा का सामना जैसे ही फोटोग्राफ़र्स से हुआ वो एकदम से घबराई सी दिखीं और कभी अपना टॉपआगे से सम्भालती दिखीं तो कभी पीछे से उसे ठीक करती नज़र आई. ये वीडियो वायरल होते ही ट्रोल्स के निशाने पर वो आ गई और लोग कहने लगे कि अगर उर्फी पहने तो सब उसे सीख देने लगते हैं और ये लोग करें तो स्टाइल हो जाता है. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि अगर आप सहज ही नहीं हो तो ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो? एक यूज़र ने ये भी कहा कि भला बेबी शॉवर में ऐसे कपड़े कौन पहनकर जाता है.

Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya

वहीं कुछ फ़ैस श्रद्धा के सपोर्ट में भी आए और कहने लगे कि आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हो इसलिए शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं.

Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya

https://www.instagram.com/reel/Cdn51c6KawE/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

श्रद्धा बहुत देर तक पोज़ के लिए खड़ी भी नाहीं रहीं और घबराकर वापस गाड़ी में बैठ गई जिसे देख फैंस ये भी कहने लगे कि उनको डर है कि कहीं ड्रेस खुल न जाए…

Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya

Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani

Share this article