कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको काफ़ी प्यार भी करते हैं लेकिन बीती रात एक्ट्रेस अपने आउटफिट (Backless Top) को लेकर काफ़ी ट्रोल हुई. श्रद्धा अपने को-स्टार धीरज धूपर के घर बेबी शॉवर (Baby Shower) फ़ंक्शन में शामिल होने गई थी जहां उनका सामना पैप्स से हो गया. माना श्रद्धा का ड्रेस काफ़ी स्टाइलिश था और वो बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं लेकिन कैमरे के सामने वो इस ड्रेस में बेहद असहज नज़र आ रही थीं.
श्रद्धा ने सैटिन ब्लू कलर का हॉल्टर नेक का बैकलेस टॉप पहना हुआ था और उनके बाल खुले थे. श्रद्धा का सामना जैसे ही फोटोग्राफ़र्स से हुआ वो एकदम से घबराई सी दिखीं और कभी अपना टॉपआगे से सम्भालती दिखीं तो कभी पीछे से उसे ठीक करती नज़र आई. ये वीडियो वायरल होते ही ट्रोल्स के निशाने पर वो आ गई और लोग कहने लगे कि अगर उर्फी पहने तो सब उसे सीख देने लगते हैं और ये लोग करें तो स्टाइल हो जाता है. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि अगर आप सहज ही नहीं हो तो ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो? एक यूज़र ने ये भी कहा कि भला बेबी शॉवर में ऐसे कपड़े कौन पहनकर जाता है.
वहीं कुछ फ़ैस श्रद्धा के सपोर्ट में भी आए और कहने लगे कि आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हो इसलिए शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं.
https://www.instagram.com/reel/Cdn51c6KawE/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
श्रद्धा बहुत देर तक पोज़ के लिए खड़ी भी नाहीं रहीं और घबराकर वापस गाड़ी में बैठ गई जिसे देख फैंस ये भी कहने लगे कि उनको डर है कि कहीं ड्रेस खुल न जाए…
Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani