Close

नागिन 6 के लीड एक्टर सिंबा नागपाल से जुड़ी ये दिलचस्प बातें और गहरे राज़ नहीं जानते होंगे आप, बचपन में पिता के डंडे की खूब मार झेल चुका ये हैंडसम हंक अब टीवी पर छा गया है (Interesting And Lesser Known Facts About Naagin 6 Actor Simba Nagpal)

सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि अपनी अट्रैक्टिव और फिट बॉडी व गुड लुक्स के चलते लोग उनको काफ़ी पसंद करते हैं. आज हम आपको उनकी लाइफ़ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और राज़ बताने जा रहे हैं.

Simba Nagpal
  • सिंबा का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके पिता का देहांत जल्द हो गया था. सिंबा तब महज़ बारह साल के थे और उनकी परवरिश उनकी मां ने की.
  • सिंबा ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है.
  • सिंबा ने ग्लैमर वर्ल्ड में बतौर मॉडल एंट्री की थी और कई ब्रैंड्स के लिए रैम्प वॉक भी किया.
  • टीवी पर उनकी शुरुआत हुई रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला से और इसके बाद वो रोडीज़ का भी हिस्सा बनें.
  • रिएलिटी शो के बाद टीवी शो में उन्होंने शक्ति अस्तित्व के एहसास की से डेब्यू किया.
  • सिंबा बिग बॉस के सीज़न 15 में भी नज़र आए थे और अपने शालीन व्यक्तित्व से उन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों की बल्कि सलमान खान की भी वाहवाही लूटी थी.
  • सिंबा खुद कहते हैं कि वो एक इंट्रोवर्ट पर्सन हैं.
Simba Nagpal

अब बात सिंबा की निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ चौंकानेवाले खुलासों की करें…

  • सिंबा ने रोडीज़ के दौरान खुद कहा था कि वो अंतर्मुखी इंसान हैं. बचपन में उन्होंने देखा है कि उनके पिता उनकी मां के साथ बेहद ख़राब व्यवहार करते थे.
  • सिंबा ने बताया कि उनको भी उनके पिता डंडों से मारा करते थे जिस वजह से वो इतने मज़बूत हो गए और नेशनल लेवल के बॉक्सर बन गए.
  • सिंबा ने यह भी बताया कि महज़ 12 साल की उम्र में ही उनके पिता की मौत हो गई थी जिसका पता उनको बाद में चला.
  • मेल रोज़ वो अपने पिता के साथ खेल रहे थे और अगले दिन जब पिता नज़र नहीं आए तो उन्होंने अपनी मां से पूछा. उनकी मां ने बताया कि उनके पिता न्यूयॉर्क चले गए लेकिन कुछ सालों बाद उनको पता चला कि उनके पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.
Simba Nagpal
  • अपनी लव लाइफ़ को लेकर भी सिंबा काफ़ी चर्चा में रहते हैं.
  • सिंबा मॉडल मोनल जगतानी को डेट कर चुके हैं, मोनल से उनकी मुलाक़ात स्प्लिट्सविला में हुई थी.
  • सिंबा की तुलना लोग सलमान खान सेकरते थे और सिंबा ने बिग बॉस अपनी मां की ख़ातिर किया क्योंकि उनकी मां को शो बहुत पसंद है.
  • अब सिंबा नागिन 6 में लीड रोल में हैं और उनकी जोड़ी बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ ख़ासी पसंद की जा रही है,
  • इससे पहले सिंबा शक्ति अस्तित्व के एहसास की बिग बॉस 14 की विजेता रूबीना के साथ कर चुके हैं.
  • सिंबा का अपना अलग ही चार्म है और इसी वजह से वो काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं.
Simba Nagpal

Share this article