Close

बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग शादी की ख़बरों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात… (Athiya Shetty Reacts To Rumours Of Her Wedding With Boyfriend KL Rahul)

काफी दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में ये खबर सुनने में आ रही है कि अभिनेता सुनील शेट्टी की  बेटी अथिया शेट्टीअपने लॉन्गटर्म क्रिकेटर बॉयफ्रेंड के साथ दिसंबर में शादी करने वाली हैं. लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से शादी की ख़बरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हाल ही में  अथिया शेट्टी ने बॉयफ्रेंड केएल  राहुल संग शादी की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है.सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही थी कि अथिया शेट्टी अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड के एल राहुल के साथ दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रही हैं. लेकिन शादी की इन अफवाहों पर अथिया शेट्टी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें अपनी शादी के बारे में ऐसी बातें को सुनकर खूब हंसी आ रही है. अथिया ने इस बात पर भी अपना  रिएक्शन दिया है कि  उनके बार में ऐसा कहा जा रहा है कि वे राहुल के साथ रहने के लिए जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थी कि अथिया और केएल राहुल ने लिव इन में रहने के लिए बांद्रा की एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में एक पूरा फ्लोर बुक किया है. अथिया ने बताया है कि यह सही है कि उन्होंने रहने के लिए एक नया घर बुक किया है, लेकिन केएल राहुल के साथ लिव इन में रहने के लिए नहीं. ऐसा उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी, मम्मी माना शेट्टी और भाई अहान शेट्टी के साथ रहने के लिए किया है.

ई टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए अथिया ने बताया, '' मैं किसी के साथ रहने के लिए नहीं जा रही हूँ, लेकिन अपने पैरेंट्स यानि मेरा परिवार और मैं  एक साथ रहें, इसके लिए हमने ब्रांड न्यू होम बुक किया है. अभी मेरा परिवार साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित घर में रहता है.''

बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ शादी की अफवाहों के बारे में जब अथिया से पूछा तो उन्होंने बताया, ''इस बारे में पूछे गए सवालों के बारे में अभी जवाब नहीं देना चाहती हैं. मैं थक चुकी हूँ इन सवालों का जवाब देते। अब तो मुझे केवल हंसी  आती है ऐसे सवालों को सुनकर. लोगों को सोचने दो, जैसा वे सोचते हैं.''

बता दें की काफी समय से अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रही हैं, लेकिन दोनों परिवारों की तरफ से कोई बयां नहीं आया है.

और भी पढ़ें: स्विमसूट में विकी कौशल संग पूल में रोमांटिक हुई कैटरीना, फोटो की शेयर, लिखा- ‘मैं और मेरे…'(Katrina Kaif drops steamy photo with Vicky Kaushal, writes- Me and mine)

Share this article