Close

65 बेस्ट फैशन टिप्स हर स्टाइलिश वुमन को जानने चाहिए (65 Best Fashion Ideas Every Woman Should Know)

फैशन के दीवाने हमेशा कुछ नया चाहते हैं इसलिए वो फैशन के न्यू ट्रेंड्स (Best Fashion Ideas) की हर ख़बर रखना चाहते हैं. आपको फैशन के न्यू ट्रेंड्स के बारे में बताने के लिए हमने बात की कुछ फैशन एक्सपर्ट्स से और आपके लिए लेकर आए हैं 65 फैशन टिप्स, जो आपको बनाएंगे सुपर स्टाइलिश. Best Fashion Ideas फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति: * पार्टी वेयर में ग्लिटरी फैब्रिकवाले कॉपर, बर्न्ट ऑरेंज, रोज़ गोल्ड जैसे मेटालिक कलर्स पॉप्युलर हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं. आप डीप कलर्स के पार्टी वेयर भी पहन सकती हैं. * वेल्वेट के लॉन्ग स्कर्ट, गाउन जैकेट आदि भी पार्टी वेयर के लिए पहन सकती हैं. * पिछले साल की तरह इस साल भी एथलीजियस (स्पोर्टी) लुक फैशन में है इसलिए पार्टी ड्रेस के साथ आप स्निकर्स पहन सकती हैं. * विक्टोरियन लुक वाली ड्रेसेज़ फिर से फैशन में आ गई हैं. * डेली वेयर में फ्लेयर्ड ट्राउज़र, ट्रैक्स्चर्ड जैकेट, ए लाइन ड्रेसेज़, लॉन्ग और मिडी ड्रेस, प्लीटेड स्कर्ट, एसिमिट्रिकल टॉप आदि फैशन में हैं. Best Fashion Ideas * स्ट्राइप्स, चेक्स जैसे मॉडर्न प्रिंट्स फैशन में हैं. * आजकल सॉफ्ट और कंफर्टेबल आउटफिट पसंद किए जा रहे हैं. * ब्लू, आयवरी, यलो जैसे फ्रेश कलर्स फैशन में हैं, इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल करें. * ट्रेडिशनल वेयर में चूड़ीदार की बजाय लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते के साथ पलाज़ो, स्कर्ट, शरारा, क्रॉप पैंट आदि पसंद किए जा रहे हैं. कुर्ते और बॉटम वेयर की लंबाई लगभग एक समान हो गई है. Best Fashion Ideas * हैवी साड़ी की बजाय सिंपल लेकिन मॉडर्न साड़ी पसंद की जा रही हैं. * ट्रेडिशनल हैंडलूम को बहुत पसंद किया जा रहा है, इसलिए ट्रेडिशनल साड़ियां अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें. * लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप, शॉर्ट टॉप के साथ धोती पैंट जैसे फ्यूज़न वेयर काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं. * आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड है, इसलिए दुल्हन कंफर्टेबल ब्राइडल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. यही वजह है कि इन दिनों वेडिंग ड्रेसेज़ में साड़ी गाउन, शरारा, ड्रेप्ड साड़ी आदि पॉप्युलर हो रहे हैं. P_09__MRP_28000 फैशन डिज़ाइनर अनुराधा रामम: * इस साल बॉडी फिटिंग वाले आउटफिट फैशन में नहीं हैं, एंटी फिट, ड्रेप्स ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. * शॉर्ट्स की बजाय लॉन्ग ड्रेसेज़ ज़्यादा पसंद की जा रही हैं. * शादियों में बहुत ज़्यादा ब्राइट कलर्स की बजाय पेस्टल कलर पसंद किए जा रहे हैं. शादी का जोड़ा लाल की बजाय ग्रीन, ब्लू यहां तक कि ग्रे भी होने लगा है. * लड़कियां शादी के लिए व्हाइट कलर का जोड़ा सिलेक्ट करने लगी हैं. व्हाइट साड़ी में ज़री का काम होने लगा है. * प्री-वेडिंग शूट के लिए वेस्टर्न लुकवाले कपड़े चुने जाने लगे हैं. * लहंगा के साथ अब जैकेट, टी-शर्ट, क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन पहना जाने लगा है. * हैंडलूम, ईको फ्रेंडली कपड़ों पर अब ज़्यादा ज़ोर दिया जा रहा है, इसलिए इंडियन हैंडलूम को टीनएजर्स भी ख़ूब पसंद करने लगे हैं. * पहले दुल्हन ज़री बॉर्डरवाली लाल साड़ी पहनती थी, लेकिन आज की दुल्हन अपनी मां से बिल्कुल अलग दिखना चाहती है. * डिज़ाइनर्स भी यंगस्टर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिशनल आउटफिट्स को वेस्टर्न लुक दे रहे हैं. * हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, मेड इन इंडिया का कॉन्सेप्ट ज़्यादा चल रहा है. ख़ासकर वेस्टर्न वेयर में इंडियन हैंडीक्राफ्ट का जमकर इस्तेमाल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. 1A * इंडियन फैशन को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है, इसलिए ट्रेडिशनल आर्ट को ख़ूब सराहा जा रहा है. * यंगस्टर्स साड़ी पहनना पसंद कर रहे हैं, लेकिन उसका लुक वेस्टर्न होना चाहिए. * ट्रेडिशनल साड़ी के साथ शर्ट ब्लाउज़, शॉर्ट कुर्ती, टी-शर्ट आदि पहनकर उसे न्यू लुक दिया जा रहा है. * मैक्सी ड्रेस, स्कर्ट, टीशर्ट आदि पर ट्रेडिशनल वर्क करके उसे सिग्नेचर पीस बनाया जा रहा है. * फ्लोरलेंथ कुर्ते को स्कर्ट या अफगानी स्टाइलवाले पलाज़ो के साथ पहना जा रहा है. * ये साल मोटे लोगों के लिए बेस्ट है, वो एंटी फिट आउटफिट पहनकर अपना मोटापा आसानी से छुपा सकते हैं. * विंटर में लेयरिंग का ट्रेंड ख़ूब चल रहा है इसलिए आप लॉन्ग कुर्ता के साथ स्कर्ट और स्कार्फ पहन सकती हैं. मैक्सी ड्रेस के साथ भी लॉन्ग कुर्ता पहना जा सकता है. 5A फैशन डिज़ाइनर आसिफ मर्चेंट: * इस साल सिंपल, कंफर्टेबल और ट्रेंडी आउटफिट्स पसंद किए जा रहे हैं. * फिटिंगवाले कपड़े फैशन में नहीं हैं. लूज़, फ्री फ्लोविंग, सॉफ्ट, फेमिनिन आउटफिट्स ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. * एम्ब्रॉयडरी भी बहुत कम नज़र आ रही है. प्लेन आउटफिट ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है, लेकिन बहुत लाउड प्रिंट्स ट्रेंड में नहीं हैं. * स्ट्राइप्स, चेक्स, सॉफ्ट फ्लोरल जैसे बेसिक प्रिंट्स फैशन में हैं. आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं. * यलो के सभी शेड्स, खाकी, ब्लैक, व्हाइट आदि कलर्स ट्रेंड में हैं. इन्हें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. * इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स में वेस्टर्न टच देखने को मिल रहा है. * शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर वाली मॉडर्न ड्रेसेज़ फैशन में हैं. Pic 6 * पिछले साल की तरह इस साल भी लॉन्ग शर्ट फैशन में है. * ब्राइडल वेयर में लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन, पीच जैसे पेस्टल कलर्स ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. * दुल्हन अब टिपिकल लहंगा की बजाय वेस्टर्न गाउन पहनना पसंद कर रही हैं. उसमें वर्क भले इंडियन हो, लेकिन लुक वेस्टर्न रहता है. * ब्राइडल वेयर में व्हाइट कलर भी पसंद किया जा रहा है. ब्राइड व्हाइट गाउन को इंडियन टच देकर पहन रही हैं. * अनारकली का स्टाइल अब बदल गया है, अनारकली को भी वेस्टर्न लुक दिया जा रहा है. कली की बजाय अब अनारकली को गाउन लुक दिया जा रहा है. * स्ट्रेट कुर्ते के साथ लहंगा पहनकर उसे भी अनारकली का लुक दिया जा रहा है. * ऑलटाइम फेवरेट ब्लैक कलर इस साल भी फैशन में है इसलिए ब्लैक कलर के आउटफिट्स ख़रीद सकती हैं. Pic 12 New * इस साल स्लीव्ज़ के साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. कुर्ते की बजाय उनके स्लीव्स में स्लिट नज़र आ रहे हैं. * पलाज़ो इस साल भी फैशन में हैं, लेकिन फुल लेंथ की बजाय एंकल लेंथ पलाज़ो ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. * लॉन्ग फ्लोर लेंथ जैकेट इस साल भी फैशन में हैं यानी आप अपने पिछले साल के लॉन्ग जैकेट इस साल भी पहन सकती हैं. * टीनएजर्स कंफर्टेबल और केयरफ्री आउटफिट पहनना पसंद कर रहे हैं. अनयुज़ुअल कट्स, ट्रेंडी प्रिंट्स और कंफर्टेबल क्लोदिंग उन्हें ज़्यादा पसंद आ रही है. * साड़ी के ब्लाउज़ पर बहुत एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. साड़ी के साथ अब महिलाएं वेस्टर्न टॉप पहनने लगी हैं. * साड़ी की ड्रेपिंग में भी वेस्टर्न टच नज़र आने लगा है. * टीनएजर्स साड़ी को फंकी और ट्रेंडी लुक दे रहे हैं. साड़ी के साथ क्रॉप टॉप, शर्ट आदि पहन रहे हैं. IMG_9872 ट्रेंडी आइडियाज़ * अब वेस्टर्न आउटफिट में फेमिनिन, ग्लैमरस, एलिगेंट लुक पर फोकस किया जा रहा है. फ्रिल्ड गाउन, एम्ब्रॉयडर्ड स्कर्ट, एम्बेलिश्ड कॉर्सेट जैसे मॉडर्न और एलिगेंट आउटफिट पसंद किए जा रहे हैं. * शॉर्ट्स, फ्रॉक, मिनी स्कर्ट, मैक्सी ड्रेस, रॉम्पर, फ्लोविंग ब्लाउज़, जंप सूट आदि भी फैशन में होंगे. * रिच पार्टी लुक के लिए ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे, मरून जैसे डीप कलर ट्राई किए जा सकते हैं. * ट्रेंडी पार्टी वेयर के लिए ऑलटाइम फेवरेट ब्लैक और व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है. P_22_ मिक्स एंड मैच फॉर्मूला * कंप्लीट ट्रेडिशनल वेयर की बजाय फ्यूज़न वेयर पहनकर आप अपना अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं, जैसे- साड़ी के साथ क्रॉप ब्लाउज़, लहंगा के साथ जैकेट, फ्लोर लेंथ अनारकली के साथ लॉन्ग जैकेट, पलाज़ो के साथ शॉर्ट टॉप और श्रग, शॉर्ट टॉप के साथ जोधपुरी पैंट आदि. * लहंगा-चोली को नए अंदाज़ में पहनने के लिए लहंगा के साथ लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट, क्रॉप चोली आदि ट्राई किए जा सकते हैं. * शिमरी-शाइनी आउटफिट वेडिंग सीज़न के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, इसलिए वेडिंग सीज़न में वेस्टर्न लुकवाले शिमरी आउटफिट पहनें. * शॉर्ट या मैक्सी ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनकर फ्यूज़न लुक क्रिएट कर सकती हैं. P_16__MRP-52000 स्टाइलिश आइडियाज़ * इंडियन आउटफिट में सलवार सूट, साड़ी, कुर्ता, लहंगा-चोली से लेकर माइक्रो मिनी ड्रेसेस भी शामिल हो गए हैं. * कुर्ता, कफ्तान, टयूनिक, फ्लोर लेंथ अनारकली आदि को ग्लोबल लुक दिया जा रहा है. * सिल्क, क्रेप, जॉर्जेट, शिफॉन, नेट आदि फैब्रिक फैशन में होंगे. * रेड, ब्लू, टैंजरिन, लीफ ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट जैसे ऑल टाइम फेवरेट कलर्स पसंद किए जाएंगे. * लहंगा-चोली के साथ केप जैकेट, साड़ी के साथ फ्लेयर्ड नेट चोली, पलाज़ो के साथ नेट श्रग और ब्लाउज़, फ्लोइंग पैंट-टॉप, कफ्तान के साथ केप जैकेट जैसे ग्लैमरस और एलिगेंट आउटफिट इंडियन वेयर में नज़र आएंगे. * टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ियां कभी आउटडेटेड नहीं होतीं, लेकिन न्यू लुक के लिए उन्हें डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ पहना जा रहा है. साथ ही अलग-अलग ड्रेपिंग करके आप साड़ी को न्यू लुक दे सकती हैं. - कमला बडोनी

Share this article