अलादीन फेम अवनीत कौर के स्टाइल के दीवाने तो सभी हैं, लेकिन उनकी ख़ूबसूरती भी लोगों को उतना ही अट्रैक्ट करती है, तभी तो ये चाइल्ड आर्टिस्ट आज स्टाइल और फ़ैशन दीवा बन चुकी है.
बेहद टैलेंटेड अवनीत डान्सिंग में तो माहिर हैं ही साथ ही अपने को स्टार सिद्धार्थ निगम के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
लेकिन एक और बात जिसके लिए अवनीत जानी जाती हैं वो है उनकी लग्ज़री लाइफ़ स्टाइल. वो अक्सर हॉलिडे पर अपनी तस्वीरों के साथ इसका सबूत भी देती हैं और अभी भी वो थाईलैंड के ट्रिप पर हैं और वहां से पोस्ट कर रही हैं अपनी बेहद ग्लैमरस पिक्चर्स, जिन्हें देख फैंस काफ़ी खुश हैं और उनकी तारीफ़ करते थक नहीं रहे. कोई उनको आसमानी परी बता रहा है तो कोई स्टाइल दीवा… आप भी देखें अवनीत की थाईलैंड, बैंकॉक और फुकेट की स्टाइलिश तस्वीरें…
अवनीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वहां के खूबसूरत नज़ारों, मौसम, अपने होटेल रूम और नाइट लाइफ़ की भी पिक्चर्स पोस्ट की हैं…