Close

महिलाओं के लिए टॉप 3 सेफ डेस्टिनेशन (Top 3 safe Destination for women)

घर-ऑफिस की ज़िम्मेदारियों से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लीजिए और अकेले ही निकल पड़िए रोमांचक ट्रिप पर. आपके सुहाने सफ़र में किसी तरह की रुकावट न आए, इसलिए हम बता रहे हैं कुछ ऐसे डेस्टिनेशन्स जो हैं आपके लिए पूरी तरह से महफूज़ और रोमांचक. resized_650x365_origimage_651711
ज्युरिक, स्विट्ज़रलैंड
फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे की सिमरन की तरह आप भी अगर अपनी सहेलियों के साथ कोई ट्रिप प्लान करना चाहती हैं, तो ज़्युरिक से बेहतरीन जगह कोई हो ही नहीं सकती. रोमांस और प्रकृति की अनुपम छटा से भरपूर ज़्युरिक आपको बहुत पसंद आएगा. ज़्युरिक स्विट्ज़रलैंड का फायनांशियल सेंटर है. ये स्विट्ज़रलैंड के बड़े शहरों में से एक है. कैसे जाएं? देश के सभी बड़े महानगरों से आप ज़्युरिक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर सकती हैं. Summer-time-at-Lake-Zurich मुख्य आकर्षण ज़्युरिक लेक लिंडेनहॉफ हिल ब्लैक फॉरेस्ट एंड राइन फॉल ज़्युरिक ओपेरा हाउस बोटैनिकल गार्डन 4520893021_2480ec4025                  
स्मार्ट आइडिया ज़्युरिक की नाइट लाइफ आपको रोमांच से भर देगी. रात में अपनी सहेलियों के साथ ज़्युरिक  की नाइट लाइफ का आनंद ज़रूर लें.

क्या आप जानती हैं? ज़्युरिक में अपराध, चोरी, महिलाओं के साथ होनेवाली छेड़छाड़ आदि न के बराबर है. ये जगह आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

New-York_Small
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन: नहीं बना कोई प्लान, ऐसे करें एंजॉय
न्यूयॉर्क, USA
एक रिसर्च से पता चला है कि न्यूयॉर्क पूरे अमेरिका में तीसरा सबसे सुरक्षित शहर है, इसलिए आपकी ट्रैवलिंग के लिए ये जगह बिल्कुल सेफ है. लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और दुनियाभर के पर्यटकों के फैशन मंत्र से रू-ब-रू होना चाहती हैं, तो न्यूयॉर्क दिल खोलकर आपका स्वागत करता है. कला प्रेमियों के लिए भी न्यूयॉर्क बेहतरीन जगह है. कैसे जाएं? जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट न्यूयॉर्क जाने के लिए नज़दीकी एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से आप लोकल वेहिकल से शहर घूम सकती हैं. मुख्य आकर्षण स्टैचू ऑफ लिबर्टी- सेंट्रल पार्क एम्पायर स्टेट बिल्डिंग टाइम्स स्न्वेयर मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट 9/11 मेमोरियल

स्मार्ट आइडिया रात में ब्रूकलिन ब्रिज पर चहलक़दमी ज़रूर करें. इससे आपको आनंद का अनुभव होगा. इस ब्रिज को कई हिंदी फिल्मों में दिखाया गया है.

queenstown-new-zealand
क्वींसटाउन, न्यूज़ीलैंड

झीलों और ख़ूबसूरत फूलों का शहर क्वींसटाउन आपको बेहद पसंद आएगा. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको क्वींसटाउन से प्यार हो जाएगा. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा कि घंटों बैठकर प्रकृति का सौंदर्य निहारें. रोमांच पसंद करनेवालों के लिए भी ये बेहतरीन जगह है. तो देर किस बात की, उठाइए बैग और निकल पड़िए क्वींसटाउन की सैर पर.

कैसे जाएं? क्वींसटाउन इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सभी देशों से जुड़ा है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि महानगरों से आप सीधे क्वींसटाउन एयरपोर्ट पहुंच सकती हैं. उसके बाद लोकल वेहिकल से आप पूरा शहर घूम सकती हैं.

P1010180-e1367017606717

मुख्य आकर्षण मिलफोर्ड साउंड द रिमार्केबल्स लेक वकाटिपु कोर्नेट पीक स्काईसिटी क्वींसटाउन

स्मार्ट आइडिया मखमली फूलों पर चलने का अनोखा अनुभव करना चाहती हैं, तो क्वींसटाउन गार्डन ज़रूर जाएं.

- श्वेता सिंह 
 
अधिक ट्रैवल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: Travel Articles

Share this article