Link Copied
मिक्स चीज़ सलाद (Mix Cheese Salad)
सामग्री
100 ग्राम चेडार या मोज़रेला चीज़
2 गाजर, 1-1 बीटरूट और ककड़ी (कद्दूकस किए हुए)
1-1 प्याज़ और टमाटर (सभी बारीक़ कटे हुए)
1-1 टीस्पून शक्कर और वर्जिन ऑलिव ऑयल
3 टेबलस्पून नींबू का रस
चुटकीभर नमक
चुटकीभर कालीमिर्च पाउडर
विधि
एक बाउल में चीज़ और सारी सब्ज़ियां मिक्स करके फ्रिज में 1-2 घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें.
फिर बची हुई सारी सामग्री मिलाकर टॉस करें और सर्व करें.
यह भी पढ़ें: रॉ मैंगो एंड कॉर्न सलाद (Raw Mango And Corn Salad)