Close

क्या आप जानते हैं, कितना कमाते हैं हमारे क्रिकेटर्स? (Top highest paid Indian cricketers)

FotorCreatedkkk भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन ऐसा पहले नहीं था. हमारे क्रिकेटर्स को पहले बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है. विदेशों में उनके लिए नॉर्मल पानी रहता, तो दूसरी टीम के लिए मिनरल वॉटर. इतना ही नहीं, घरेलू मैच के लिए क्रिकेटर्स को ट्रेन और बस से सफ़र करना पड़ता था. वो समय भी कुछ अजीब था, लेकिन आज पूरी तरह से दशा बदल चुकी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को अच्छा पैसा देने के साथ-साथ सुविधाएं भी अच्छी देने लगा है. इसके अलावा क्रिकेटर्स इवेंट, एंडॉर्समेंट जैसे अन्य तरी़के से भी पैसा कमा रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि आज के दौर में कौन क्रिकेटर कितना कमाता है. virat-kohli-pti-m कैप्टन विराट कोहली टीम इंडिया के हैंडसम प्लेयर और कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के साथ ही कमाई के मामले में धमाल मचा रहे हैं. साल 2016 विराट के लिए हर तरह से लकी था. कमाई के मामले में वो धोनी को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गए. विराट की साल 2016 की कमाई 134.44 करोड़ थी. ms-dhoni-press-conference-asia-cup-world-t20-win-india-1456058341-800 धोनी साल 2015 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमाई सबसे ज़्यादा थी, लेकिन 2016 में विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. धोनी की कमाई साल 2016 में 122.48 करोड़ थी. 20140521024243 रोहित शर्मा हाल ही में किंग ख़ान द्वारा बादशाह के नाम से पुकारे जानेवाले रोहित शर्मा की कमाई की बादशाहत उतनी नहीं है, लेकिन कम भी नहीं है. रोहित की कुल कमाई 2016 में 24.17 करोड़ थी. वैसे रोहित टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं, क्या पता अगले साल वो कमाई में सबको पीछे छोड़ दें. shikhar-dhawan2 शिखर धवन टीम इंडिया के गब्बर कमाई के मामले में शिखर पर चढ़ रहे हैं. भले ही वो अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से एक पायदान नीचे हैं, लेकिन अच्छी कमाई कर रहे हैं रोहित. 2016 में शिखर की कुल कमाई थी 17.73 करोड़. 220px-Yuvraj_Singh_appointed_as_Ulysse_Nardin_watch_brand_ambassador युवराज सिंह हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे और सभी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए दोबारा क्रिकेट में वापसी करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई. हाल ही में 150 रनों की पारी खेलनेवाले युवराज की कमाई 2016 में 16 करोड़ थी. dc-Cover-r6dqiial0n3rk6aaqqrjid7rn1-20160216122010.Medi रविचंद्रन अश्विन अगली बॉल किस तरह की होगी, इसका अंदाज़ा बल्लेबाज़ को बिल्कुल भी नहीं रहता. अपनी गेंदबाज़ की तरह ही अश्‍विन कमाई में भी आगे बढ़ रहे हैं. मार्केटर्स का ऐसा अनुमान है कि साल 2017 में अश्‍विन की कमाई में बहुच इज़ाफ़ा होगा. वैसे 2016 में अश्‍विन की कुल कमाई थी 15.55 करोड़.

श्वेता सिंह 

Share this article