Close

विशाल भारद्वाज पहुंचे प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट, तारीफ में बोले ‘ट्विस्ट के साथ देसी खाना’ तो एक्ट्रेस ने किया ऐसा रिएक्ट (Vishal Bharadwaj Praises ‘Desi Food With A Twist’ As He Visits Priyanka Chopra’s New York Restaurant, She Reacts)

गोलबल आइकॉन बनी प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल न्यूयॉर्क में एक रेस्टोरेंट खोला है. जहां वे देसी खाना सर्व करती हैं. हाल ही में फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट 'सोना' में पहुंचे. 'सोना' में खाना खाने के बाद विशाल भारद्वाज ने 'सोना' के बारे में अपना रिव्यु दिया तो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपना  रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाई.

हाल ही में फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क स्थित 'सोना' रेस्टोरेंट पहुंचे थे. रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद  विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर प्रियंका के 'सोना' रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फिल्म मेकर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर प्रियंका ने भी अपनी जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/VishalBhardwaj/status/1515692429369774083?s=20&t=MnxFbRFcbyA6l9Frj8McKw

प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क स्थित 'सोना' रेस्टोरेंट में लज़ीज़ खाना खाने के बाद फिल्म मेकर ने रेस्टोरेंट के बारे में अपना रिव्यु दिया. फिल्म मेकर ने जमकर रेस्टोरेंट के देसी खाने तारीफ़ की. बता दें कि फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज ने प्रियंका चोपड़ा के साथ 2009 में 'कमीने' और 2011  में '7 खून माफ़' की थी.

https://twitter.com/priyankachopra/status/1516228424733388800?s=20&t=A8QodTOF4bON0pq1jwZKog

ट्विटर पर 'सोना' की तस्वीरें शेयर करते हुए विशाल ने ट्वीट किया, "फ्रेंड्स के साथ कितनी प्यारी रात है और न्यूयॉर्क में एक ट्विस्ट के साथ सबसे लज़ीज़ देसी खाना... #SonaNewYork' इस पोस्ट में विशाल भारद्वाज ने प्रियंका चोपड़ा को भी टैग किया है. एक्ट्रेस ने भी फिल्म मेकर के ट्वीट पर अपनी जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी हैं. उन्हों लिखा है, ''बहुत खुशी हुई यह जानकर कि आपको यह अच्छा लगा सर. किसी भी समय आप का स्वागत है. @VishalBhardwaj''

ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा और विशाल भारद्वाज की इस बातचीत के दौरान उनके फैंस ने भी हिस्सा  लिया और होने मन की बात जाहिर करते हुए लिखा कि फिल्म में आप दोनों को एक साथ काम करते हुए देखने की इच्छा है.

 एक फैन ने लिखा, ''कमीने और 7 सात  खून माफ़ के बाद मिस्टर भारद्वाज के साथ अब अगली फिल्म कौन-सी है?'' एक अन्य ने लिखा, ''प्लीज और फ़िल्में कीजिए. हम आपको स्क्रीन पर मिस करते हैं.''

और भी पढ़ें: वीजे साइरस साहूकार ने रचाई अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा के साथ शादी, वायरल हुईं रॉयल वेडिंग की तस्वीरें, आप भी देखें (VJ Cyrus Sahukar Ties The Knot With His Longtime Girlfriend Vaishali Malahara, See Viral Photos Of Royal Wedding)

Share this article