कैटरीना से शादी के बाद से विकी कौशल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रह्ते हैं. काम और बिज़ी शेड्यूल से उन्हें जब भी फुर्सत मिलती है, वो फैमिली के साथ टाईम स्पेन्ड करते हैं, जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रह्ते हैं, हाल ही में विकी कौशल ने भतीजी के साथ क्वालिटी टाईम बिताया जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैन्स इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
विक्की ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी क्यूट सी भतीजी मिशू के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा है, 'चाचू का दिन मिशू के साथ'. साथ ही उन्होंने हार्ट की इमोजी भी शेयर की है.
इन तस्वीरों में विकी अपनी भतीजी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान विकी चेक शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में विकी ने मिशू को प्यार से गले लगाया हुआ है, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने बीच के किनारे मिशू को गोद में उठाया हुआ है. तीसरी तस्वीर में दोनों बीच के किनारे खड़े होकर वहां से गुजर रही प्लेन को देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. चाचा भतीजी का मस्तीभरा ये क्यूट अन्दाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
विकी ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की, फैन्स के लाइक्स और कमेंट्स की लाईन लग गई और कुछ ही दर में लाखों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. बता दें कि विकी हाल ही मे कैटरीना के साथ सीक्रेट डेस्टिनेशन पर रोमांटिक हॉलिडे स्पेन्ड करके आए हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी जल्दी ही 'सैम बहादुर' में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा वो फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में नजर आने वाले हैं.