कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. जी हां, कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को दी है. भारती ने हाल ही में अपनी बेबी बंप की फोटोज़ शेयर कर कैप्शन लिखा है- जो टमी में था वह बाहर आ गया, इट्स अ बॉय... भारती ने जैसे ही यह गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की, हर कोई बधाई देने में जुट गया. वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान, भारती सिंह के बेटे के गॉडफादर बनेंगे और उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. जी हां, खुद सलमान खान ने एक बार भारती सिंह से वादा किया था कि वो उनके बच्चे को लॉन्च करेंगे.
भारती सिंह के मां बनते ही उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही एक क्लिप भी वायरल हुई है, जो उस वक्त की है जब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया 'बिग बॉस सीज़न 15' के सेट पर पहुंचे थे. उसी दौरान भारती सिंह ने सलमान खान से गुज़ारिश की थी कि क्या वो उनके बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे, जिस पर सलमान खान ने हामी भरते हुए कहा था कि वो उनके बच्चे को इंडस्ट्री में ज़रूर लॉन्च करेंगे. यह भी पढ़ें: बधाई हो!.. कॉमेडियन भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, प्यारे से बेटे को जन्म दिया, पति हर्ष लिंबाचिया ने तस्वीर शेयर कर दी ख़ुशख़बरी… (Congratulations: Comedian Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Welcome A Baby Boy)
दरअसल, भारती और हर्ष अपने शो 'हुनरबाज़' को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में पहुंचे थे. इस शो में मौके का फायदा उठाते हुए भारती ने सलमान से कई गुज़ारिशें की थीं, जिनमें से एक थी उनके बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करने की गुज़ारिश. भारती ने सलमान से कहा था कि करण जौहर ने हमारे बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करने से इनकार कर दिया है, ऐसे में क्या आप हमारे बच्चे को लॉन्च करेंगे?
भारती सिंह के इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा था कि हां वो उनके बच्चे को इंडस्ट्री में ज़रूर लॉन्च करेंगे. ऐसे में अब जब भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है तो एक बार फिर लोगों को सलमान खान का भारती से किया गया यह वादा याद आ रहा है. भारती के नन्हे राजकुमार के इस दुनिया में कदम रखते ही लोग सलमान खान को उनका वादा याद दिलाते नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी के घर शादी के 11 साल बाद गूंजी किलकारी, नवरात्रि में लिया बिटिया ने जन्म, कपल ने वीडियो शेयर कर दिखाई नन्ही गुड़िया की पहली झलक… (‘It’s A Girl…’ Congratulations! Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Welcome Their Fist Baby)
गौरतलब है कि बेटे के जन्म के बाद भारती और हर्ष ने जब इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया तब से उनके दोस्त, फैन्स और को-स्टार्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी फ्रेंड्स और कई मशहूर सेलेब्स ने भारती को मां बनने की बधाई दी है. बता दें कि भारती अपनी डिलीवरी से पहले तक लगातार काम कर रही थीं. प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने तक भारती 'हुनरबाज़' शो को पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही थीं. बतौर होस्ट हर्ष और भारती की केमेस्ट्री को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं.