इन दिनों साउथ की फिल्मों का हर तरफ बोलाबाला देखने को मिल रहा है और बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन भी साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं. साउथ की फिल्में अब केवल दक्षिण भारत तक ही सीमित नहीं रह गई हैं, क्योंकि इन फिल्मों को अब दुनिया भर में लोकप्रियता मिल रही है. इसके साथ ही साउथ के सुपरस्टार्स की पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. वहीं बात करें बॉलीवुड सेलेब्स की तो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले कई बड़े सितारे दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारों में कई एक्टर्स ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय तक, चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया है.
आलिया भट्ट
इन दिनों साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भी काम किया है. आलिया ने फिल्म में सीता का किरदार निभाया है और उनका किरदार भले ही काफी छोटा है, लेकिन उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यह भी पढ़ें: ट्वीटर पर शाहरुख खान के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, जानें टॉप 10 लिस्ट के बारे में (Shahrukh Khan Has The Most Followers On Twitter, Know About The Top 10 List)
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद ऐश्वर्या जल्द ही साउथ की फिल्म ‘पीएस1’ में दिखाई देंगी. हालांकि अभी तक उनके रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म का जो पोस्टर सामने आया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार दमदार होगा.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान भी साउथ की फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. दरअसल, साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में सलमान खान कैमियो करते दिखाई देंगे. जी हां, सलमान खान इस फिल्म में थोड़े समय के लिए ही सही पर दमदार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे.
अजय देवगन
साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर्स में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में छोटा सा रोल किया है. भले ही अजय का रोल फिल्म में छोटा हो, लेकिन उन्होंने काफी शानदार एक्टिंग की है.
दीपिका पादुकोण
फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी. दीपिका ने कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से डेब्यू किया था. इसके बाद दीपिका को फिल्म Kochadaiiyaan में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ देखा गया था. यह भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड के इन सितारों के बीच कभी हो पाएगी दोस्ती? बड़ी शिद्दत से एक-दूसरे संग निभाते हैं दुश्मनी ( Will There ever be Friendship Between These Bollywood Stars? They are Known As each other’s Enemy)
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी भी अपनी एक्टिंग का जलवा साउथ की फिल्म में दिखा चुके हैं. उन्हें फिल्म 'मरक्कर' में देखा जा चुका है. फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग का दम दिखाने की पूरी कोशिश की थी.