दर्शकों की फेवरेट और छोटे परदे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह किसी भी वक्त मां बन सकती है. ख़बरों के अनुसार उनकी डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारती सिंह ने बताया था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में उनकी डिलीवरी हो सकती है.
डिलीवरी डेट की इन्हीं ख़बरों के बीच भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी डिलीवरी का संकेत देते हुए लिखा है कि नन्हा मेहमान किसी भी वक्त इस दुनिया में आ सकता है. बेबी का जन्म कभी भी हो सकता है.
भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस और उनके पति हर्ष लिंबाचिया खूबसूरत पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में भारती सिंह ने ब्लू स्कर्ट और कुर्ती पहनी हुई है, वहीँ हर्ष मल्टी कलर के कुरते और वाइट पायजामा में नज़र आ रहे हैं. इन आउटफिट में दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन लिखा है, ''मम्मी… पापा… चल बेबी आ जा... अब.' #babycomingsoon #bhartisingh #haarshlimbachiyaa ️#blessed. कॉमेडियन की इस पोस्ट पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. बड़ी बेताबी के साथ नन्हे मेहमान के आने का इंतज़ार कर रहे हैं.